बिशप का कारनामा: जमीन खरीदी अपने नाम पर और उसका लोन चुकाता रहा स्कूल

पुलिस जाँच में और भी मामलों का हो सकता है खुलासा बिशप का कारनामा: जमीन खरीदी अपने नाम पर और उसका लोन चुकाता रहा स्कूल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मिशनरी की जमीन को बेचकर करोड़ों की काली कमाई करने वाले बिशप पीसी सिंह के रोजाना नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। अब ईओडब्ल्यू की टीम को यह जानकारी भी मिली है िक बिशप द्वारा अपने उपयोग के लिए विजय नगर एवं सालीवाड़ा क्षेत्र में जो जमीनें खरीदी गई थीं, उनके लिए उसने बैंक से लोन तो लिया था, लेकिन किश्तें वह स्वयं नहीं बल्कि उसके स्कूल के नाम पर आती थीं और अब तक स्कूल ही उसके कर्ज की ये किश्तें अदा कर रहा था। यह खुलासा होने के बाद जाँच कर रहे अधिकारी भी हैरान हैं। माना जा रहा है कि अभी बिशप के और भी कई कारनामे सामने आ सकते हैं।
गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू की टीम ने नेपियर टाउन स्थित बिशप पीसी सिंह के बंगले में पिछले दिनों छापेमार संबंधी कार्रवाई की थी। इस दौरान टीम को यहाँ से 1 करोड़ 60 लाख रुपए नकद एवं 2 किलो सोना सहित लग्जरी कारें भी रखी हुई मिली थीं। इसके बाद बिशप को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर आगे की जाँच शुरू की गई थी।
बैंकों से खरीदता रहा गोल्ड क्वॅाइन -
जाँच में यह भी सामने आया है िक बिशप को गोल्ड क्वॉइन खरीदने का भी काफी शौक रहा है और वह कुछ दिनों से विभिन्न बैंकों से गोल्ड क्वॉइन भी खरीदता रहा है। इस बीच यह बात सामने आई है िक बिशप की बैंक अधिकारियों से भी अच्छी साँठगाँठ थी और उसने अपने स्ूकल के पास ही एक एटीएम बूथ भी खुलवा रखा था और इससे जो भी किराया आता था वह स्कूल के खाते में न जाकर बिशप द्वारा खुद ही रख लिया जाता था। एक बैंक कर्मी जो कि खुद भी चर्च का सदस्य था उसके द्वारा इस पूरे कार्य में बिशप का सहयोग किया जाता था।

 

Created On :   23 Sept 2022 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story