बिशप के पुत्र को हटाया जाएगा प्राचार्य पद से

ईओडब्ल्यू ने स्कूल शिक्षा व जिला प्रशासन को लिखा पत्र, राजदारों पर नजर, जारी किए नोटिस बिशप के पुत्र को हटाया जाएगा प्राचार्य पद से

डिजिटल डेस्क जबलपुर। फर्जी तरीके से शैक्षणिक संस्था पर कब्जा करके उससे होने वाली आय का दुरुपयोग करने के मामले में जेल में बंद बिशप पीसी सिंह की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने स्कूल शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया है कि बिशप ने पद का दुरुपयोग कर अपने बेटे पियूष पाल सिंह को क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल में प्राचार्य बना दिया था, जबकि वह इस पद के योग्य नहीं था। पत्र जारी होने के बाद अब बिशप के बेटे को जल्द ही पद से हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार बिशप के खिलाफ 8 सितम्बर को ईओडब्ल्यू द्वारा कार्रवाई की गई थी। जिसमें बिशप जिन संस्थाओं से जुड़ा था उसके दस्तावेज आदि जब्त कर जाँच की गई थी। जाँच के दौरान बिशप द्वारा अपने पुत्र पियूष को क्राइस्ट चर्च कोएड का प्राचार्य बनाए जाने की जानकारी लगी थी। उसके बाद जाँच टीम द्वारा बिशप के पुत्र की नियुक्ति व वेतन संबंधी जानकारी जुटाई गई, जिसमें पाया गया कि बिशप ने पद का दुरुपयोग कर अपने पुत्र को प्राचार्य बना दिया था, जिसे अयोग्य मानकर जल्द ही उसे पद से हटाया जा सकता है। उधर ईओडब्ल्यू द्वारा आज बिशप के घर से जब्त की गई विदेशी मुद्रा व दस्तावेजों को ईडी के भोपाल कार्यालय को सौंपा जा सकता है।
आधा दर्जन को नोटिस
जानकारों के अनुसार बिशप पीसी सिंह जिन शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े थे उनके मैनेजर सुरेश जैकब के घर नोटिस चस्पा करने के बाद जाँच टीम द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं के आधा दर्जन अधिकारियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
कैथोलिक चर्च से कोई संबंध नहीं
उधर निर्मला चर्च के फादर खिस्टोफर ओ प्रेम पल्ली पुरोहित ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हमारी कैथोलिक चर्च की कलीसिया से न तो बिशप पीसी सिंह और न ही सुरेश जैकब का कोई संबंध है, न ही सुरेश जैकब कलीसिया के निर्मला चर्च से संबद्ध स्कूल का मैनेजर है। निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य फादर एम फ्रांसिस जेवियर का भी कहना है कि बिशप व सुरेश जैकब का उनकी संस्था से कोई संबंध नहीं है।

 

Created On :   18 Sept 2022 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story