भाजपा और शिवसेना सांसदों का राहुल गांधी के खिलाफ संसद में प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. हिंदुत्व विचारक विनायक सावरकर पर दिए बयान को लेकर भाजपा और शिवसेना के सांसदों ने सोमवार को संसद परिसर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सांसदों ने राहुल गांधी के बयान को सावरकर का अपमान करार देते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बीते शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है। मै गांधी हूं। मै माफ़ी नहीं मांगूंगा। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते हुए सांसदों ने कहा कि राहुल गांधी सावरकर का अपमान कर नहीं सकते। सावरकर देश का सम्मान है। इसलिए राहुल गांधी देश से माफी मांगे। प्रदर्शन कर रहे सांसदों में प्रकाश जावड़ेकर, डॉ अनिल बोंडे, धनंजय महाडिक, गोपाल शेट्टी, पूनम महाजन, सुधाकर श्रंगारे, जयसिद्धेश्वर, शिवसेना के हेमंत गोडसे, राहुल शेवाले, संजय जाधव, सदाशिव लोखंडे आदि शामिल थे।
Created On :   27 March 2023 7:49 PM IST