- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पीएम की ऑनलाइन बैठक में सीएम के...
पीएम की ऑनलाइन बैठक में सीएम के शामिल न होने पर भाजपा नाराज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गुरुवार को आयोजित की गई ऑनलाइन बैठक में शामिल न होने पर भाजपा ने आलोचना की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि ठाकरे को तबीयत ठीक होने तक मुख्यमंत्री पद का कार्यभार किसी और मंत्री को सौंप देना चाहिए। शुक्रवार को कोल्हापुर में पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकरे पिछले 70 दिनों से उपलब्ध नहीं हैं। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में शामिल नहीं हुए थे, क्योंकि वह एक जगह पर ढाई घंटे तक नहीं बैठ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और गृह मंत्री दिलीप-वलसे पाटील को शामिल होने का मौका दिया था। लेकिन बैठक में देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे। ऐसी स्थिति में राज्य के मंत्रियों को बोलने का मौका नहीं मिला। यदि बैठक में ठाकरे होते तो उन्हें कोरोना की स्थिति पर बोलने का मौका मिलता। पाटील ने कहा कि ठाकरे केवल मुख्यमंत्री नहीं हैं बल्कि उनके प्रधानमंत्री से काफी अच्छे संबंध हैं। इसलिए कई बैठकों में प्रधानमंत्री खुद उद्धव से राय मांगते हैं। पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी तबीयत का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का प्रभार दूसरे मंत्रियों को देना चाहिए। पाटील ने कहा कि घर पर वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए बैठक करना काफी नहीं है। यदि ऐसा होता तो देश के सभी मुख्यमंत्री इसी तरह से काम करते।
मनपा एप के उद्घाटन के लिए कैसे उपलब्ध रहे सीएम: दरेकर
दूसरी ओर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य के कारणों से प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में शामिल नहीं हुए। लेकिन मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मुंबई मनपा के एक एप के उद्धाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दरेकर ने कहा कि ऐसी कौन सी जादू की झड़ी है जिससे मुख्यमंत्री की तबीतय 10 से 12 घंटे में ठीक हो गई ?
शिवसेना की सफाई
भाजपा के आरोपों पर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने मुख्यमंत्री का बचाव किया है। राऊत ने कहा कि कभी ऐसा मौका भी आता है जब प्रधानमंत्री किसी बैठक में हिस्सा नहीं ले पाते हैं। कुछ अलग काम सामने आ जाते हैं। गुरुवार की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टोपे तो शामिल थे।
Created On :   14 Jan 2022 8:51 PM IST