BJP ने सहयोगी दल शिवसेना से पूछा- राणे के राज्यसभा नामांकन से घबराहट क्यों

BJP asked why the Shiv Sena was nervous from Ranes nomination?
BJP ने सहयोगी दल शिवसेना से पूछा- राणे के राज्यसभा नामांकन से घबराहट क्यों
BJP ने सहयोगी दल शिवसेना से पूछा- राणे के राज्यसभा नामांकन से घबराहट क्यों

डिजिटल डेस्क, मुंबई। BJP का सदस्य न होने के बावजूद पूर्व ख्यमंत्री नारायण राणे को राज्यसभा के लिए BJP का उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवसेना की आपत्ति पर BJP ने भी सवाल किया है। बुधवार को BJP ने  पूछा कि शिवसेना घबरा क्यों गयी है। विधानसभा भवन परिसर में महाराष्ट्र BJP के प्रवक्ता और विधायक राम कदम ने जोर दिया कि राणे अब उनकी पार्टी के साथ हैं। लेकिन लगता है कि उन्होंने कुछ लोगों की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा कि यह जानना चाहूंगा राणे के नामांकन पर शिवसेना घबरा क्यों गयी है। जबकि13 साल पहले ही वह पार्टी छोड़ चुके थे। कदम ने पूछा कि क्या शिवसेना राणे को कोंकण क्षेत्र में बढ़त बनाने के कारण खतरा मानती है। जो कि शिवसेना का मजबूत गढ़ रहा है । कदम BJP के पहले ऐसे नेता थे गौरतलब है कि शिवसेना प्रवक्ता अनिल परब ने मंगलवार को कहा था कि BJP के टिकट पर राज्यसभा चुनाव लड़ रहे राणे कभी BJP में शामिल हुए। 

राणे से किस बात का डर 

इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे BJP के टिकट पर राज्यसभा जाने के लिए तैयार हो गए। अपने 28 साल के राजनीतिक जीवन में राणे पहली बार संसद में जाएंगे। राणे ने कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं, पाकिस्तान नहीं। केवल अधिवेशन के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। दिल्ली जाने के बाद वापस महाराष्ट्र नहीं आ सकते हैं, ऐसी कोई शर्त किसी ने मेरे सामने नहीं रखी है। पिछले सप्ताह राणे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ दिल्ली जाकर BJP अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान शाह ने उन्हें राज्यसभा में आने का प्रस्ताव दिया था। राणे महाराष्ट्र में ही मंत्री बनाने चाहते थे, लेकिन शिवसेना के विरोध के चलते BJP ने उन्हें फडणवीस मंत्रीमंडल में शामिल करने का जोखिम नहीं उठाया।

Created On :   14 March 2018 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story