भाजपा उम्मीदवार ने कहा - वोट देने के बाद यूपी-बिहार जाओ, फ्री में देंगे रेल टिकट, कांग्रेस ने की शिकायत

BJP candidate said - After voting, go UP-Bihar, will give free rail ticket, Congress complains
भाजपा उम्मीदवार ने कहा - वोट देने के बाद यूपी-बिहार जाओ, फ्री में देंगे रेल टिकट, कांग्रेस ने की शिकायत
भाजपा उम्मीदवार ने कहा - वोट देने के बाद यूपी-बिहार जाओ, फ्री में देंगे रेल टिकट, कांग्रेस ने की शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस पार्टी ने भिवंडी के भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उलंघन का आरोप लगाया है। पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को कि गई शिकायत में कहा गया है कि सांसद पाटील ने उत्तर भारतीय समाज को संबोधित करते हुए कहा कि वे वोट देने के बाद ही गांव जाएं, रेल टिकट की व्यवस्था वह कर देंगे। 

ठाणे जिला कांग्रेस के महासचिव पंकज गायकवाड ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय को भेजे पत्र में कहा है कि भाजपा उम्मीदवार पाटील ने उत्तरभारतीय समाज के लोगों को मोबाईल फोन द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि वे 29 अप्रैल को मतदान के बाद गांव जाए। उन्हें उत्तर प्रदेश व बिहार जाने के लिए वे टिकट की व्यवस्था करेंगे। गायकवाड का कहना है कि भाजपा सांसद ने वोट के लिए मतदाताओं को टिकट का लालच दिया है। यह चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। इस बारे में चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है। कार्यक्रम का वीडियो देखने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। 

Created On :   11 April 2019 4:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story