भाजपा की मांग - 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म भरने के लिए विलंब शुल्क न वसूला जाए

BJP demand - students of 10th and 12th should not be charged late fees for examination form
भाजपा की मांग - 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म भरने के लिए विलंब शुल्क न वसूला जाए
भाजपा की मांग - 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म भरने के लिए विलंब शुल्क न वसूला जाए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा ने प्रदेश में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए देरी से फार्म भरने वाले विद्यार्थियों से विलंब शुल्क (लेट फीस) न वसूलने की मांग की है। भाजपा शिक्षक सेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल बोरनारे ने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड और राज्य बोर्ड को पत्र लिखा है। बोरनारे ने कहा कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं अप्रैल और मई महीने में होने वाली हैं। इसके लिए दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है। लेकिन परीक्षा फार्म भरने की अवधि खत्म होने तक जो विद्यार्थी फार्म भर रहे हैं उनसे महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल ने अतिविलंब, विशेष अतिविलंब, अतिविशेष अतिविलंब योजना के तहत प्रतिदिन 50, 100 और 200 रुपए वसूलने लिए आदेश जारी किया है।

भाजपा शिक्षक सेल के बोरनारे ने सरकार से की मांग 

बोरनारे ने कहा कि कोरोना काल में नौकरी और उद्योग बंद होने के कारण कई परिवारों को गांव में जाना पड़ा। इसलिए कई विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं। परीक्षा फार्म भरने के लिए विलंब शुल्क वसूलने पर कई विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह सकते हैं, क्योंकि उनके अभिभावकों के सामने आर्थिक समस्या है। इसलिए सरकार और राज्य बोर्ड को सहानभूति पूर्वक विचार करके विद्यार्थियों से विलंब शुल्क के बजाय केवल नियमित फीस वसूला जाना चाहिए। 

Created On :   28 Feb 2021 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story