भाजपा विधायक शेलार के खिलाफ एफआईआर पर भड़की भाजपा

BJP furious over FIR against BJP MLA Shelar
भाजपा विधायक शेलार के खिलाफ एफआईआर पर भड़की भाजपा
नेताओं ने दिया धरना भाजपा विधायक शेलार के खिलाफ एफआईआर पर भड़की भाजपा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महापौर किशोरी पेडणेकर के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भाजपा विधायक आशीष शेलार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा नेताओं ने इस मामले में आक्रामक रुख अपना लिया। गुरूवार को बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन पहुंच गए जहां शेलार के खिलाफ पुलिस ने अभद्र टिप्पणी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। आशीष शेलार के साथ विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, भाजपा विधायक अतुल भातखलकर, प्रसाद लाड भी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन पहुंचे। शेलार ने कहा कि यह राजनीतिक बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। मैंने किसी का अपमान नहीं किया है। मैंने खुद मीडिया और पुलिस आयुक्त को इस मामले में सफाई दी है। इसके बावजूद दो दिनों तक शिवसेना के लोगों ने अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में जाकर एफआईआर दर्ज करने का दबाव बनाया। इस मामले में शिवसेना के लोग ही जान बूझकर महापौर को इस विवाद में खींचकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। महापौर का अपमान शिवसेना का सोशल मीडिया चलाने वाले लोगों ने किया है। हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं। 

एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका 

शेलार ने बताया कि पुलिस स्टेशन में आकर मैंने जमानत ली है। साथ ही यह झूठा मामला खारिज करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दी है। सच सामने आएगा लेकिन सरकार के खिलाफ बोलने के चलते मेरी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है लेकिन मैं और तगड़ा विरोध करता रहूंगा। शेलार ने कहा कि मैं महिलाओं के खिलाफ कभी अभद्र बात नहीं करता। 25 साल के राजनीतिक जीवन में पहली बार मेरे खिलाफ राजनीतिक आंदोलन के अलावा दूसरे मामले में कोई एफआईआर दर्ज की गई है लेकिन मैं इससे डरने वाला नहीं हूं। बता दें कि मुंबई के वरली इलाके में सिलेंडर धमाके में चार महीने के बच्चे समेत परिवार के तीन लोगों की मौत के मामले में शेलार ने पेडणेकर पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए सवाल किया था कि ‘वे कहां सो रहीं थीं।’  

संजय राऊत पर हो एफआईआर

विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राऊत के खिलाफ हमने पुलिस में शिकायत की है। अगर शेलार के खिलाफ बिना वजह राजानीतिक दवाब में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है तो राऊत के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर मैं पुलिस स्टेशन के सामने धरने पर बैठूंगा। प्रसाद लाड ने कहा कि सरकारी यंत्रणा और पुलिस का इस्तेमाल कर भाजपा के नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है। हम इसकी निंदा करते हैं और हम इससे डरकर संघर्ष नहीं छोड़ेंगे। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि लापरवाही के चलते बच्चे और उसके माता-पिता की मौत से मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ऐसी बात पर एफआईआर दर्ज की गई जो शेलार ने कही ही नहीं। यह झूठी एफआईआर है। 

शेलार ने एक दिन पहले ही अपने बयान का वीडियो पुलिस को सौंप दिया था। संजय राऊत ने मेरे ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए भाजपा से जुड़ी महिलाओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बात कही है। इस मामले में हमने शिकायत की है। राऊत पर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। राज्य और केंद्रीय महिला आयोग से भी मामले में शिकायत की जाएगी। 

शिवसेना के खिलाफ आक्रामक रुख के चलते एफआईआर-फडणवीस

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आशीष शेलार शिवसेना के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हैं इसलिए उन्हें शांत करने के लिए इस तरह का मामला दर्ज किया गया है। भाजपा का कोई नेता खासकर आशीष शेलार किसी महिला के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते। उन्होंने जो कहा था उसका गलत मतलब निकालकर एफआईआर दर्ज की गई है। हम महापौर की इज्जत करते हैं।  

 

Created On :   9 Dec 2021 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story