- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बिहार से आया था अज्ञात एनसीबी...
बिहार से आया था अज्ञात एनसीबी अधिकारी वाला पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को एक पत्र जारी कर कहा था कि यह पत्र उन्हें मुंबई में कार्यरत एक अज्ञात एनसीबी अधिकारी ने भेजा है। पत्र में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए 26 मामलों को जिक्र किया गया था जिसमें कथित तौर पर जांच के दौरान वसूली या गड़बड़ी की गई। लेकिन जिस लिफाफे में यह चिठ्ठी आई थी उसके पोस्टल स्टैप पर सनवट, बेगूसराय, बिहार की मुहर लगी हुई है। भाजपा नेता मोहित भारतीय (कंबोज) ने अब इस चिठ्ठी को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यहां से नवाब मलिक का फर्जीवाड़ा शुरू हुआ है। मलिक ने दावा किया था कि मुंबई में तैनात एनसीबी के इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी ने उन्हें यह चिठ्ठी भेजी थी। उन्होंने जो लिफाफा ट्वीट किया था उस पर जो मुहर लगी थी वह समवट, बेगूसराय बिहार की थी। मोहित ने कहा कि मलिक ने खुद फर्जीवाडा करके खुद का स्टैंप लगाकर यह चिठ्ठी तैयार की। वे पहले दिन से मामले को खास रंगदेकर विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर फर्जी कागजात तैयार किए हैं और निजी एजेंडे को पूरा करने के लिए देश में झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मलिक को पद से बर्खास्त करने की भी मांग की। इसके अलावा मोहित ने एनसीबी अधिकारियों और चीफ पोस्ट मास्टर जनरल से अपील की है कि इस चिठ्ठी और स्टाम्प की वैधता की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि पत्र की प्रामाणिकता संदिग्ध है और यह पता लगाया जाना चाहिए कि क्या इसमें मलिक ने कोई फर्जीवाडा किया है। वहीं एनसीबी इस बेनामी चिठ्ठी के आधार पर वानखेडे के खिलाफ किसी तरह की जांच से पहले ही इनकार कर चुकी है।
Created On :   27 Oct 2021 9:47 PM IST