- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्मार्ट सिटी की बैठक में घुसे भाजपा...
स्मार्ट सिटी की बैठक में घुसे भाजपा नेता, हंगामा
पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष सफाई न होने से नाखुश थे मंडल कार्यकर्ता, कमिश्नर ने किया सीएसआई का तबादला
डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण की एक बैठक में उस समय हंगामा हो गया, जब बिना किसी सूचना के ही भाजपा के कुछ नेताओं के साथ पहुँचे कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। मीटिंग रूम का दरवाजा खोलकर दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता सीधे कक्ष में घुस गए। इसके बाद नेताओं और अधिकारियों में पहले तो तीखी बहस हुई लेकिन बाद में मामला शांति से निपट गया। दरअसल भाजपा मंडल कार्यकर्ता दीनदयाल चौक पर स्थापित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष व्याप्त गंदगी को लेकर आक्रोशित थे और इससे पहले उन्होंने ज्ञापन आदि भी दिया था। जोन के सीएसआई ने उचित ध्यान नहीं दिया, जिस पर उसे हटाने की माँग की गई थी। हालाँकि विवाद के बाद शाम को उसे जोन 6 से हटाकर जोन 16 में पदस्थ कर दिया गया।
भाजपा के चंद्रशेखर आजाद मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन दानी ने बताया कि 11 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि, जिस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया था और एक दिन पूर्व ही सीएसआई रविन्द्र ठाकुर को सूचना दी गई कि प्रतिमा स्थल और आसपास की सफाई करा दी जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसे लेकर 4 मार्च को भी अपर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया और लापरवाह सीएसआई को हटाने की माँग की गई। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को मंडल कार्यकर्ता मानस भवन पहुँचे और निगमायुक्त से मिलने की बात कही। वे बैठक में थे करीब दो घंटे तक इंतजार किया गया लेकिन जब बैठक समाप्त नहीं हुई, तो वरिष्ठ नेता और पूर्व एमआईसी सदस्य श्रीराम शुक्ला को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने बैठक कक्ष में घुसकर साफ कहा कि अधिकारी जनता की सेवा के लिए हैं, दर्जनों लोग बाहर बैठे हैं पहले उन्हें सुना जाए फिर बैठक कर ली जाए। इसी बात पर तीखी बहस हुई। माहौल गरमाते देख किसी ने पुलिस को भी सूचित कर दिया, जिस पर 2 सीएसपी और भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुँच गया।
इनका कहना है
* महापुरुष किसी भी पार्टी या विचारधारा के हों, उनकी प्रतिमा या स्थल का अपमान नहीं होना चाहिए। पं. दीनदयाल प्रतिमा स्थल पर शराब की बोतलें मिलने से सभी में नाराजगी थी। इतने सारे कार्यकर्ता जब चर्चा करने के लिए थे तो उनकी बातें सुननी चाहिए थीं।
श्रीराम शुक्ला
पूर्व एमआईसी सदस्य
* हमारा तो काम ही जनता की सेवा करना है, निगम के किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कोई लापरवाही की जाती है तो उसकी सूचना मिलने पर निश्चित ही कार्रवाई होती है, लेकिन उसके लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है। बैठक में व्यवधान करना उचित नहीं है।
संदीप जीआर - नगर निगम कमिश्नर
Created On :   20 March 2021 2:27 PM IST