- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- भाजपा नेता ने फांसी लगाकर जान दी
भाजपा नेता ने फांसी लगाकर जान दी

डिजिटल डेस्क सतना। भारतीय जनता पार्टी के अटरा मंडल के महामंत्री संजय तिवारी पिता गौरी शंकर ने दोपहर भर्री स्थित अपने घर में फंासी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों के हवाले पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय बीजेपी नेता तकरीबन 5 माह से डिप्रेशन में थे,रीवा में उनका इलाज चल रहा था। पुलिस आत्म हत्या के कारणों की जांच कर रही है। नागौद पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे संजय तिवारी अपने खेत से घर लौटे और सीधे अपने कमरे में चले गए। आधे घंटे बाद किसी काम से उनका बेटा दिव्यांशु कमरे में गया तो उसके होश उड़ गए। उसके पिता का शव सीलिंग फैन पर बंधे चादर के फंदे से झूल रहा था। उसकी चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन पहुंचे। उन्हें जिस वक्त नीचे उतारा गया,सांसे चल रही थीं। भाजपा नेता संजय तिवारी को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डा.आकांक्षा पांडेय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल के 2 डाक्टरों के पैनल से कराया गया। पैनल में डा. सुजीत मिश्रा और डा. विनय सिंह चंदेल शामिल थे। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को लेकर वह काफी सतर्क रहते थे। उन्होंने लोगों से दूरियां बना रखी थी,घर में भी वह प्राय: अकेले ही रहते थे।
Created On :   20 Aug 2020 6:27 PM IST