- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गृहनिर्माण विभाग में भी चल रहा है...
गृहनिर्माण विभाग में भी चल रहा है वसूली रैकेट, सोमैया का आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि गृहनिर्माण विभाग में भी मंत्री जितेंद्र आव्हाड के आशीर्वाद से वसूली रैकेट चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आव्हाड का दाहिना हाथ प्रवीण कलमे गृहनिर्माण मंत्रालय का सचिन वाझे है। उन्होंने कहा कि एसआरए, म्हाडा और बीएमसी में 100 बिल्डरों के खिलाफ 100 आरटीआई डाली गई है। इसके तुरंत बाद आव्हाड संयुक्त जांच का आदेश दे देते हैं और अधिकारी आनन फानन में छानबीन भी शुरू कर देते हैं।
सोमैया ने आरोप लगाया कि बिल्डरों से विशेष मुलाकात कर प्रतिवर्ग फुट 100 रुपए मांगे जा रहे हैं। इन सभी लोगों ने मिलकर कुल एक हजार करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा है। सोमैया ने इस पूरे मामले कि शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से की है। गुरूवार को मुंबई के वरली इलाके में स्थित एसीबी कार्यालय पहुंचे सोमैया ने एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक प्रभात कुमार से मामले की लिखित शिकायत करते हुए जांच की मांग की।
ठाकरे सरकार के दूसरे वाझे हैं प्रवीण कलमे
मीडिया से बातचीत में सोमैया ने कहा कि ठाकरे सरकार से दूसरे वाझे यानी प्रवीण कलमे के खिलाफ उन्होंने कागजात के साथ शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मैंने जितेंद्र आव्हाड, एसआरए सीईओ लोखंडे, एसआरए के दो अधिकारियों की संपत्ति की सूची भी एसीबी को सौंपी है। सोमैया ने कहा कि एसीबी अधिकारियों ने उन्हें मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। बता दें कि इससे पहले पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने दावा किया था कि गृहमंत्री अनिल देशमुख एपीआई सचिन वाझे के जरिए हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली करा रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है। जिस पर सुनवाई के बाद फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया गया है।
Created On :   1 April 2021 8:55 PM IST