- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा नेता सोमैया ने शिवसेना नेता...
भाजपा नेता सोमैया ने शिवसेना नेता राऊत पर लगाया भ्रष्ट आचरण अपनाने का आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना नेताओं के खिलाफ मुखर होकर बयानबाजी और कानूनी कार्रवाई का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देने वाले भाजपा नेता किरीट सोमैया ने अब संजय राऊत के खिलाफ राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों को धमकाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज की है। पूर्व सांसद सोमैया ने चुनाव आयोग मे दर्ज शिकायत में कहा है कि शिवसेना नेता संजय राऊत ने राज्यसभा चुनाव भ्रष्ट आचरण से जीता है। लिहाजा उनका यह चुनाव रद्द किया जाए और चुनाव में भ्रष्ट आचरण अपनाने के लिए उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाए। सोमैया ने कहा है कि संजय राऊत ने मीडिया के सामने यह बयान दिया है कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल किया है। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना का एक वोट रद्द करने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क कर उसे प्रभावित किया है। इतना ही नहीं भाजपा ने केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग करते हुए चुनाव आयोग को प्रभावित किया है। सोमैया ने यह भी कहा कि राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वह भाजपा के एक हथियार के रूप में काम कर रहा है। यह आरोप चुनाव आयोग का न केवल अपमान करने वाला है बल्कि आचार संहिता और चुनाव मानदंड का उल्लंघन करने वाला है।
Created On :   13 Jun 2022 9:02 PM IST