- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, भाजपा...
सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, भाजपा नेता सोमैया का दावा - कभी भी हो सकती है अनिल देशमुख की गिरफ्तारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी अब तय है। सुप्रीमकोर्ट ने भी उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में देशमुख जैसे ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथ लगेंगे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूर्व सांसद और भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार को यह दावा किया। सोमैया ने एक बयान जारी कर कहा कि अनिल देशमुख की एक हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के बारे में ईडी और सीबीआई को जानकारी मिल चुकी है। इसके अलावा 100 करोड़ रुपए के लेनदेन का भी जांच एजेंसियों ने पता लगाया है। अब देखना यह है कि अनिल देशमुख कितने दिन जांच एजेंसियों से छिपकर रह सकते हैं।
सोमैया ने कहा कि देशमुख की याचिका हाईकोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। ऐसे में जैसे ही वे अज्ञातवास से बाहर आएंगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहीं एजेंसियां उन्हें दबोच लेंगी। बता दें कि मुंबई के बार और रेस्टारेंट से हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूलने के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी मनी लांडरिंग का मामला दर्ज कर देशमुख के खिलाफ जांच कर रही है। देशमुख ने इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन सुप्रीमकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया। ईडी इस मामले में देशमुख के निजी सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांडे को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
Created On :   30 July 2021 8:34 PM IST