- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मेरे नाम पर दर्ज की गई है फर्जी...
मेरे नाम पर दर्ज की गई है फर्जी एफआईआर, नहीं हैं मेरे हस्ताक्षर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि मुंबई पुलिस ने 23 अप्रैल को उन पर हुए हमले के मामले में उनके नाम पर फर्जी एफआईआर दर्ज की है। सोमैया ने ऐसा करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सोमैया ने कहा कि वारदात के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में मैं जो शिकायत दे रहा था उसके आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो मैं पुलिस स्टेशन से बाहर चला गया। बाद में मेरे हस्ताक्षर के बिना मेरे नाम पर फर्जी एफआईआर दाखिल कर ली गई और इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
जबकि सीआरपीसी की धारा 154 के तहत एफआईआर में शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर होने चाहिए। सोमैया ने कहा कि ऐसा आपराधिक साजिश के तहत मेरी हत्या की कोशिश करने वाले शिवसेना के गुंडों के बचाने के लिए किया गया। सोमैया ने सवाल किया कि क्या मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे बताएंगे कि खार की घटना को लेकर फर्जी एफआईआर क्यों और कैसे दाखिल की गई। खार पुलिस को सौंपे गए शिकायती पत्र में सोमैया ने लिखा है कि 23 अप्रैल की रात खार पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते वक्त मेरी गाड़ी पर पत्थर, कांच की बोतल और चप्पल से हमला किया गया जिससे गाड़ी का कांच टूटा और मेरे शरीर पर लगा। इस घटना के बाद मैं बांद्रा पुलिस स्टेशन गया जहां ढाई घंटे तक डीसीपी और दूसरे अधिकारियों से मामले पर चर्चा हुई। मैं जिस तरह की शिकायत दे रहा था अधिकारी उस तरह की एफआईआर दर्ज करने को तैयार नहीं थे। रात दो-ढाई बजे मैंने पुलिस को एक पत्र दिया जिसमें लिखा था कि मेरे नाम पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इस पर पुलिस के भी हस्ताक्षर थे। लेकिन बाद में मुझे मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि पुलिस ने मेरे नाम पर कोई फर्जी एफआईआर दाखिल कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी के साथ ही मिली थी जमानत
बता दें कि सोमैया पर हमले के मामले में पुलिस ने मुंबई के पूर्व महापौर विश्नाथ महाडेश्वर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें पुलिस स्टेशन से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया था। सोमैया ने कहा कि फर्जी एफआईआर साजिश हो सकती है इसलिए ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सोमैया ने कहा कि वे बुधवार दोपहर राज्यपाल से मिलकर इस मामले की शिकायत करेंगे।
Created On :   26 April 2022 8:11 PM IST