मंदिरों के लिए मुफ्त लाउडस्पीकर बांट रहे भाजपा नेता

BJP leaders distributing free loudspeakers for temples
मंदिरों के लिए मुफ्त लाउडस्पीकर बांट रहे भाजपा नेता
महाराष्ट्र मंदिरों के लिए मुफ्त लाउडस्पीकर बांट रहे भाजपा नेता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से पहले अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद करने की मांग करने वाले भाजपा नेता मोहित कंबोज अब ‘हनुमान चालीसा’ के लिए मुफ्त लाउडस्पीकर बांट रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से मंदिरों के लिए लाउडस्पीकर देने के एलान के बाद अब तक 350 लोगों ने उनसे लाउडस्पीकर की मांग की है। मोहित ने कहा है कि देशभर के मंदिरों के लिए हमारी तरफ से मुफ्त लाउडस्पीकर बांटे जा रहे हैं। इसके लिए मंदिर के पुजारी को मंदिर का विवरण भेजना होगा। अब तक 350 मंदिरों की तरफ से लाउडस्पीकर की मांग हुई है। उन्हें जल्द लाउडस्पीकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पहले मोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि देश की कई अदालतों ने अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है। क्योकि इससे लोगों को परेशानी हो रही है। पिछले दिनों मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा था कि अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद नहीं हुआ तो हम लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजायेंगे। इसके बाद ‘अजान और लाउडस्पीकर’ को लेकर राजनीति गरमा गई। 
             

 

Created On :   7 April 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story