मनसे से गठबंधन को लेकर भाजपा नेताओं के अलग-अलग सुर, फडणवीस का इंकार- मुनगंटीवार के संकेत

BJP leaders have different voices regarding alliance with MNS
मनसे से गठबंधन को लेकर भाजपा नेताओं के अलग-अलग सुर, फडणवीस का इंकार- मुनगंटीवार के संकेत
मनसे से गठबंधन को लेकर भाजपा नेताओं के अलग-अलग सुर, फडणवीस का इंकार- मुनगंटीवार के संकेत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि भाजपा की गठबंधन को लेकर मनसे से कोई चर्चा नहीं चल रही है। जबकि पूर्व मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने मनसे से गठबंधन को लेकर संकेत दिए हैं। मुनगंटीवार ने कहा कि मैं मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से अगले एक सप्ताह के भीतर मुलाकात करूंगा। जबकि सोमवार को फडणवीस ने कहा कि मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि भाजपा की मनसे से गठजोड़ को लेकर कोई चर्चा नहीं चल रही है। फडणवीस ने कहा कि हाल के दिनों में मनसे ने बड़े पैमाने पर हिंदुत्व को स्वीकारा है। उसके आधार पर मनसे से गठबंधन के लिए विचार किया जा सकता है पर फिलहाल दोनों दलों के बीच गठबंधन के बारे में कोई बातचीत नहीं चल रही है। फडणवीस ने कहा कि नाशिक में दौरे के समय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात हुई थी। उसके बाद पाटील ने साफ किया था कि भाजपा के लिए मनसे शत्रु नहीं है लेकिन भाजपा को भाषा के आधार पर भेदभाव स्वीकार नहीं है। जबकि मुनगंटीवार ने कहा कि अगर भाजपा और मनसे के बीच गठबंधन होता है तो उसमें गलत क्या है? इससे पहले नाशिक मनपा में मनसे और भाजपा का गठबंधन हो चुका है। दो दलों के बीच गठबंधन विकास के लिए होता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पाटील की राज ठाकरे से मुलाकात पर मुनगंटीवार ने कहा कि हम कोई शत्रु नहीं हैं। मुनगंटीवार ने कहा कि मुझे राज का फोन आया था। मैं अगले सात से आठ दिनों में राज से मिलने के लिए जाऊंगा। 

Created On :   26 July 2021 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story