मंदिरों को 10 हजार लाउड स्पीकर बाटेंगे भाजपा नेता, 16 अप्रैल से शुरु होगा वितरण 

BJP leaders will distribute 10 thousand loudspeakers to temples for Hanuman Chalisa
मंदिरों को 10 हजार लाउड स्पीकर बाटेंगे भाजपा नेता, 16 अप्रैल से शुरु होगा वितरण 
हनुमान चालीसा मंदिरों को 10 हजार लाउड स्पीकर बाटेंगे भाजपा नेता, 16 अप्रैल से शुरु होगा वितरण 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लाउड स्पीकर पर अजान को लेकर शुरु विवाद के बीच भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय ने हनुमान चलीसा के लिए  देशभर के 10 हजार मंदिरों को लाउडस्पीकर देने का फैसला किया है। आगामी 16 अप्रैल से मोहित लाउडस्पीकर का वितरण करेंगे। मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटानेकी मांग कर चुके मोहित ने कहा कि समस्त हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए देश भर में मंदिरों से देवी-देवताओं के भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा के प्रसारण के लिए लाउडस्पीकर का वितरण हनुमान जयंती के अवसर पर 16 अप्रैल यानी शनिवार से किया जाएगा। मोहित का दावा है कि मंदिरों को देवी-देवताओं के भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा के प्रसारण के लिए निःशुल्क लाउडस्पीकर देने की घोषणा के बाद देश भर से बड़ी संख्यां में लोगों ने लाउडस्पीकर के लिए आवेदन किया है। अब तक मिले बड़ी संख्या में आवेदन पत्रों में से पहले चरण में 10 हजार मंदिरों को लाउडस्पीकर देने का निर्णय मोहित कंबोज भारतीय ने लिया है। हनुमान जयंती के दिन 500 मंदिरों को लाउडस्पीकर भेज दिया जाएगा। लाउडस्पीकर की आपूर्ति के लिए दिल्ली की एक कंपनी से करार किया गया है। यह कंपनी आवश्यक लाउडस्पीकरों की आपूर्ति करेगी। लाउडस्पीकर के वितरण की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि देश भर के मंदिरों तक लाउडस्पीकर को पहुंचाया जा सके। इस कार्य पर करीब 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

 

Created On :   14 April 2022 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story