भाजपा मंडल अध्यक्ष की दुकान में तोडफ़ोड़, बलवा करने वाले पाँच गिरफ्तार

देर रात पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की जा रही तलाश भाजपा मंडल अध्यक्ष की दुकान में तोडफ़ोड़, बलवा करने वाले पाँच गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में मंगलवार की रात भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी उनके भाई संतोष सैनी व पड़ोसी हरिशंकर शर्मा से क्षेत्र के कुछ तत्वों ने अवैध वसूली की माँग करते हुए मारपीट करने के बाद दुकानों में तोडफ़ोड़ की थी। घटना को लेकर देर रात तक क्षेत्र में हँगामे का माहौल निर्मित रहा, जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर विवाद सुलझाते हुए पाँच नामजद आरोपियों के िखलाफ बलवा, मारपीट, तोडफ़ोड़ व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। देर रात पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी है।
मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया िक सुदामा नगर िनवासी हरिशंकर शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, संतोष सैनी व अन्य ने िरपोर्ट दर्ज कराई थी िक रात 11 बजे वे लोग अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। तभी पवन झारिया और राहुल झारिया पहुँचे और कहा कि राहुल का बर्थडे मनाने के लिए दोस्तों को शराब िपलानी है, जिसके िलए आप लोगों से पैसे चाहिए। सुरेन्द्र व हरिशंकर ने पैसे देने से मना किया तो पवन, राहुल के साथ अभिषेक राय, शरद आहाके, सौरभ गुप्ता, छोटू राय, अमन राय, राहुल संतोष झारिया, िनतेश आत्माराम, रऊआ पासी, विकास धुर्वे व अन्य ने बेसबॉल के डंडों से दुकान में तोडफ़ोड़ की और सभी के साथ मारपीट की। इसके बाद दुकानों में पथराव करके सभी बदमाश भाग िनकले। श्री वर्मा के अनुसार बलवा, मारपीट और तोडफ़ोड़ का प्रकरण दर्ज कर राहुल झारिया, पवन झारिया, विकास धुर्वे, नितेश आत्माराम और राहुल संतोष झारिया को िगरफ्तार कर लिया गया है, इसके अलावा अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द िगरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Created On :   16 Feb 2022 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story