महाकौशल में बीजेपी की चिंतन बैठक कल

BJP meeting in Mahakaushal tomorrow
महाकौशल में बीजेपी की चिंतन बैठक कल
महाकौशल में बीजेपी की चिंतन बैठक कल

डिजिटल डेस्क, जबलपुर. 7 जुलाई को महाकौशल प्रांत के मंत्रियों की चिंतन बैठक का आयोजन किया गया है। विजय नगर स्थित अग्रसेन कल्याण मंडपम में होने वाली इस बैठक में प्रदेश सरकार में शामिल महाकौशल प्रांत के आधा दर्जन से अधिक मंत्री आएंगे। माना जा रहा है कि चिंतन बैठक में प्रदेश सरकार की नीतियों और छवि को निखारने एवं भविष्य की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक पूरी तरह गोपनीय रखी गई है।

कौन-कौन होगा शामिल ?
कयास लगाए जा रहे हैं कि चिंतन बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह गुरूवार को रात 8 बजे सागर से सड़क मार्ग से जबलपुर आएंगे। जबलपुर में रात्रि विश्राम करने के लिए बाद 7 जुलाई को सुबह 8.45 बजे से विजय नगर स्थित अग्रसेन मंडपम में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले, खनिज वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया भी शुक्रवार सुबह इन्दौर-जबलपुर एक्सप्रेस से जबलपुर पहुंचेंगे। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन भी जबलपुर आयेंगे। 

Created On :   6 July 2017 8:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story