- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा विधायक ने NIA को पत्र में...
भाजपा विधायक ने NIA को पत्र में लिखा- शिवसेना और इंस्पेक्टर माने के संबंधों की हो जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसुख हिरेन हत्या मामले में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सुनील माने और शिवसेना के संबंधों की जांच की मांग करते हुए भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पत्र लिखा है। भातखलकर के मुताबिक माने के कई रिश्तेदार शिवसेना में सक्रिय हैं। उसकी बहन और बहनोई तो शिवसेना के नगरसेवक थे। भातखलकर के मुताबिक माने के शिवसेना नेताओं के साथ नजदीकी संंबंध हैं इसलिए उसके और शिवसेना के संबंधों की जांच की जानी चाहिए।भातखलकर ने एनआईए के महानिदेश को मामले की जांच के लिए पत्र लिखा है। निलंबित पुलिस इंस्पेक्टर माने पर मनसुख हिरेन को कांदिवली क्राइम ब्रांच के तावडे के फर्जी नाम से फोन कर जांच के नाम पर बुलाने और मनसुख को अगवा करने का आरोप है।
एनआईए का यह भी दावा है कि जिस जगह मनसुख की हत्या हुई माने वहां मौजूद था। भातखलकर ने कहा कि माने के शिवसेना के साथ संबंधों की आशंका है। उसकी बहन मुंबई के गोरेगांव पश्चिम से नगरसेविका था, जबकि उसका जीजा चार बार शिवसेना का नगरसेवक रह चुका है। भातखलकर का आरोप है कि माने के सगे भाई और उस समय नगरसेवक रहे उसके जीजा ने पत्रा चाल में रहने वालों को घर खाली करने के लिए डराया धमकाया था। इसमें सुनील माने भी शामिल था। भातखलकर के मुताबिक पीएमसी बैंक घोटाले में जिन शिवसेना नेताओं को कर्ज मिला उनसे भी माने के करीबी संबंध थे। इसलिए मनसुख हिरन की हत्या की जांच के साथ माने के शिवसेना नेताओं के साथ संबंधों की जांच की जानी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
Created On :   29 April 2021 7:47 PM IST