- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा विधायक ने हड़पी मंदिर-मस्जिद...
भाजपा विधायक ने हड़पी मंदिर-मस्जिद की 513 एकड़ जमीन - मलिक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने भाजपा के विधान परिषद सदस्य और पूर्व राजस्व राज्यमंत्री सुरेश धस और भाजपा के पूर्व विधायक भीमराव धोंडे पर बीड़ जिले के आष्टी तालुका में धार्मिक स्थान की 513 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। मलिक ने कहा कि इस मामले की शिकायत मिलने के बाद गृहमंत्री ने इसकी छानबीन के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। मलिक ने बताया कि एसआईटी ने मामले में दो एफआईआर दर्ज कर ली है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में मंत्री ने दावा किया कि भाजपा नेताओं ने आष्टी के सात मंदिरों की 300 एकड़ और तीन मस्जिद व दरगाह की 213 एकड़ जमीन पर सांठगांठ कर कब्जा किया है। मलिक का दावा है कि हड़पी गई जमीन की प्लाटिंग कर भाजपा नेताओं ने हजारों करोड़ रुपए कमाए। मलिक का दावा है कि धार्मिक स्थलों पर कब्जे का खेल साल 2017 से 2020 तक चला। मलिक ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा राम, विठोबा और खंडोबा की जमीन भी नहीं छोड़ रही है। मलिक ने कहा कि बीड जिले के नेता राम खाडे ने आष्टी तालुका के छह धार्मिकस्थलों की जमीन का घोटाला सामने लाया है। उन्होंने दस मामलों की शिकायत गृह, राजस्व विभाग और प्रवर्तन निदेशालय से की है। मलिक के मुताबिक मच्छिंद्र मल्टीस्टेट को ऑपरेटिव सोसायटी इस घोटाले में शामिल है और पैसों का लेन देने इसी संस्था के जरिए किया गया।
वक्फ बोर्ड ने दर्ज कराई है 11 एफआईआर
मलिक ने बताया कि वक्फ बोर्ड ने भी 11 एफआईआर दर्ज की है। मंदिर और मस्जिद की जगह में बदलाव कर उस पर निजी नाम दर्ज कर छोटे छोटे टुकड़ों में जमीन बेंची गई। नांदेड, औरंगाबाद, परभणी, जालना, पुणे, ठाणे और बीड जिलों में एफआईआर दर्ज की गई है। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले भाजपा नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर विपक्ष पर पलटवार करने की कोशिश की है। महाविकास आघाड़ी सरकार के नेताओं पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार हमले कर रही भाजपा को मलिक ने इन आरोपों के साथ बैकफुट पर लाने की कोशिश की है।
इन जमीनों की गड़बड़ी का आरोप
मंदिर-मुर्शीदपुर स्थित विठोबा मंदिर की 41 एकड़ 32 गुंठा, खंडोबा मंदिर की 35 एकड़, श्रीराम देवस्थान 29, कोयाल स्थित श्रीराम देवस्थान 15 एकड़, चिंचपुर रामचंद्रदेव देवस्थान 65 एकड़, बेलगांव खंडोबा देवस्थान 60 एकड़ और खडकत विठोबा देवस्थान 50 एकड़
वक्फ बोर्ड-चिंचपुर मस्जिद इनाम 60 एकड़, रुई नालकोल-बुहादेवस्थान 103 एकड़, देवीनिमगाव-मस्जिद इनाम 50 एकड़
बीड़ में इनाम जमीन के 32 प्रकरण की जांच की मांग
मलिक के आरोप के जवाब में विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीड़ जिले में इनाम जमीन घोटाले के 32 प्रकरण हैं। मैंने इस घोटाले की जांच करने की मांग की है। इस प्रकरण की जांच के बाद सामने आ जाएगा कि इसमें कौन-कौन लोग लिप्त हैं। फडणवीस ने कहा कि मलिक केवल लोकप्रियता के लिए बोलते हैं। उन्हें जवाब देने के लिए प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये काफी हैं। फडणवीस ने कहा कि मैं भी बोल सकता हूं। परीक्षा भर्ती घोटाले के आरोपी कांग्रेस के पदाधिकारी हैं। हवा में कोई कुछ भी बोल सकता है। गौरतलब है कि धस पहले राकांपा में थे और राज्य की कांग्रेस-राकांपा सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए थे।
Created On :   21 Dec 2021 9:01 PM IST