- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सजा पर...
भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सजा पर रोक दो सप्ताह बढ़ी

By - Bhaskar Hindi |7 Jan 2020 8:45 AM IST
भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सजा पर रोक दो सप्ताह बढ़ी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को भोपाल की विशेष अदालत द्वारा दी गई सजा पर रोक की अवधि हाईकोर्ट ने दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। सोमवार को हुई सुनवाई के बाद जस्टिस वीपीएस चौहान की अदालत ने उक्त निर्देश दिए।
गौरतलब है कि तहसीलदार से वर्ष 2014 में मारपीट और बलवे करने के आरोप में राजधानी की विशेष अदालत ने 31 अक्टूबर 2019 को भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को दो साल की सजा सुनाई थी। निर्वाचित विधायक को हुई सजा के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 2 नवम्बर को श्री लोधी अयोग्य घोषित करके पवई विधानसभा की सीट रिक्त घोषित कर दी थी। श्री लोधी की अपील पर हाईकोर्ट के जस्टिस विष्णु प्रताप सिंह चौहान ने विगत 8 नवम्बर को विशेष अदालत द्वारा दी गई सजा पर रोक लगा दी थी।
Created On :   7 Jan 2020 2:14 PM IST
Tags
Next Story