भाजपा विधायक राम कदम का आरोप -लव जिहाद का नतीजा है श्रद्धा वालकर हत्याकांड

BJP MLA Ram Kadams allegation - Shraddha Walker murder case is the result of love jihad
 भाजपा विधायक राम कदम का आरोप -लव जिहाद का नतीजा है श्रद्धा वालकर हत्याकांड
बड़ा बयान  भाजपा विधायक राम कदम का आरोप -लव जिहाद का नतीजा है श्रद्धा वालकर हत्याकांड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देशभर को दहला देने वाले श्रद्धा वालकर हत्याकांड क्या लव जिहाद का नतीजा है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक राम कदम ने दिल्ली पुलिस से इसकी जांच की मांग की है। कदम ने इस हत्याकांड के विरोध में मुंबई के घाटकोपर इलाके में समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। कदम ने कहा कि श्रद्धा और उसके परिवार को न्याय मिलना चाहिए। पुलिस को इस बात की छानबीन करनी चाहिए कि क्या आरोपी आफताब पूनावाला श्रद्धा का धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था और श्रद्धा के इनकार करने पर पहले उसे परेशान किया और फिर उसकी जान ले ली। 

भाजपा विधायक ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या उसने इससे पहले भी लड़कियों को इस तरह अपने जाल में फंसाया है। मूल रूप से पालघर जिले के वसई इलाके की रहने वाली श्रद्धा की दिल्ली में लिव इन पार्टनर आफताब द्वारा हत्या के बाद हिंदू जन जागृति समिति भी मैदान में आ गई है। महिला संगठन रणरागिनी की पदाधिकारियों ने भी हत्याकांड के बाद राज्य में लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग करते हुए दादर इलाके में प्रदर्शन किया। संगठन से जुड़ी डॉ दीक्षा पेंडभाजे ने कहा कि राज्य में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग को लेकर हम जल्द ही मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे। 

घर बदल रहे परिवार की मदद करने 15 दिन पहले आया था आफताब

पालघर के वसई इलाके में स्थित यूनीक पार्क हाउसिंग सोसायटी में 20 सालों से रहने वाले पूनावाला परिवार ने 15 दिन पहले ही घर बदला है। परिवार मुंबई में रहने चला आया है। पड़ोसियों के मुताबिक आफताब भी घर बदलने में मदद करने के लिए दिल्ली से वसई आया था। इस दौरान उसका बर्ताव सामान्य था। घिनौने हत्याकांड के बाद भी किसी ने उसमें कोई बदलाव महसूस नहीं किया। हाऊसिंग सोसायटी के सेक्रेटरी अब्दुल्ला खान के मुताबिक पूनावाला परिवार के सदस्यों का व्यवहार अच्छा रहता था। आफताब के पिता ने पड़ोसियों को बताया था कि उनके बेटे की मुंबई में अच्छी कंपनी में नौकरी लगी है वह घर का किराया देगी इसलिए आने जाने में होने वाली परेशानी से बचने के लिए वे मुंबई में किराए के घर में जा रहे हैं। परिवार ने वसई स्थित अपना घर किराए पर दे दिया है।

श्रद्धा ने दोस्तों को बताया मारपीट करता है आफताब

परिवार के विरोध के बावजूद आफताब के साथ लिव इन में रहने वाली श्रद्धा ने वसई के अपने कुछ करीबी दोस्तों को बताया था कि आफताब का व्यवहार बदल गया है और वह मारपीट भी करता है। उसने आशंका जताई थी कि आफताब उसकी जान ले लेगा। श्रद्धा आफताब के साथ पालघर के ही नायगांव में ही रह रही थी। श्रद्धा का दोस्त आफताब के खिलाफ पुलिस में शिकायत करना चाहता था लेकिन श्रद्धा ने ही उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। श्रद्धा के करीबी दोस्त लक्ष्मण नाडर ने कई महीनों से उससे संपर्क न होने और सोशल मीडिया पर कोई अपडेट न आने पर अनहोनी की आशंका के चलते श्रद्धा के भाई और पिता को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पालघर जिले के माणिकपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और धीरे धीरे जांच के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस मामले में श्रद्धा के करीबी दोस्त नाडर का भी बयान दर्ज करेगी। 

 

Created On :   15 Nov 2022 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story