इलेक्ट्रिक बसों की खरीद में हुआ करोड़ों का घोटाला

BJP MLAs allegation – crores of scam happened in the purchase of electric buses
इलेक्ट्रिक बसों की खरीद में हुआ करोड़ों का घोटाला
भाजपा विधायक का आरोप  इलेक्ट्रिक बसों की खरीद में हुआ करोड़ों का घोटाला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने आरोप लगाया है कि मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की इलेक्ट्रिक बसो की खरीद में करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कोटेचा ने कहा कि 200 इलेक्ट्रिक बसो के टेंडर पर 900 बसो की खरीदारी कर ली गई। भाजपा विधायक ने कहा कि मैं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि टेंडर 200 बसो की खरीदारी के लिए निकाला गया तो 900 बस की खरीद कैसे हो गई। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शुद्ध हवा वायु अभियान के तहत 3600 करोड़ रुपये की राशि मुंबईकरों को शुध्द हवा मिले इसलिए दिया गया था। लेकिन इसका लाभ ठेकेदारों को मिल रहा है। भाजपा विधायक ने कहा कि क्या मुंबई के पालकमंत्री आदित्य ठाकरे ने यह देखा है कि मुंबई की सड़कों पक 900 डबल डेकर बसे चल सकेंगी अथवा नहीं?इसको लेकर कभी कोई फिजिबिलिटी रिपोर्ट लिया क्या? कोटेचा ने कहा कि इस कंपनी का निवेश केवल एक लाख रुपये है और ऐसी कंपनी को आपने 2800 करोड़ रुपये का ठेका किसपर आधार दे दिया?
 

 

Created On :   18 Feb 2022 1:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story