उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधायक - मंत्रियों के धड़ाधड़ इस्तीफे, गोवा में भी यही हाल

BJP MLAs in Uttar Pradesh - Ministers resign in a hurry, same situation in Goa
उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधायक - मंत्रियों के धड़ाधड़ इस्तीफे, गोवा में भी यही हाल
पवार का तंज उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधायक - मंत्रियों के धड़ाधड़ इस्तीफे, गोवा में भी यही हाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रियों और भाजपा विधायकों की ओर से लगातार दिए जा रहे इस्तीफे को लेकर कटाक्ष किया है। गुरुवार को पवार की मौजूदगी में भाजपा समेत विभिन्न दलों के परभणी, वर्धा, नांदेड़, पुणे के कई नेताओं ने राकांपा में प्रवेश किया। राकांपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पवार ने कहा कि भाजपा के नेता 15 दिन पहले तक उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर काफी निश्चिंत थे। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश में किसी को देखने की जरूरत नहीं है। लेकिन अब ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा जब भाजपा के विधायकों का इस्तीफा सामने न आ रहा हो। पवार ने कहा कि पहले भाजपा के 13 विधायक, फिर 6 विधायक और बाद में 4 विधायकों ने पार्टी छोड़ी है। योगी कैबिनेट के मंत्री भी अपना त्यागपत्र देकर भाजपा को छोड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की तरह गोवा में भी यही स्थिति है। 

पूर्व विधायक विजय गव्हाणे राकांपा में शामिल

पवार की मौजूदगी में परभणी के पूर्व विधायक विजय गव्हाणे, वर्धा के मनसे के नेता अतुल वांदिले, नांदेड़ के बालासाहब जाधव, औरंगाबाद के पैठण के किशोर दसपुते, पुणे के आरपीआई के नेता प्रदीप साठे, श्रद्धा साठे समेत कई दलों के नेताओं ने राकांपा में प्रवेश किया। इस मौके पर राकांपा के प्रदेश तथा जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील मौजूद थे। 

 

Created On :   13 Jan 2022 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story