बीजेपी का तंज - तिजोरी में पैसे नहीं, फिर भी नई गाड़ियां खरीद रही सरकार

BJP said- there is no money in the vault, yet the government is buying new vehicles
बीजेपी का तंज - तिजोरी में पैसे नहीं, फिर भी नई गाड़ियां खरीद रही सरकार
बीजेपी का तंज - तिजोरी में पैसे नहीं, फिर भी नई गाड़ियां खरीद रही सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोनाकाल में आर्थिक संकट का सामना कर रही राज्य सरकार ने उस्मानाबाद के जिला आपूर्ति अधिकारी के लिए 6 लाख रुपए की नई गाड़ी खरीदने को मंजूरी दी है। बुधवार को सरकार के खाद्य व आपूर्ति विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक पुरानी गाड़ी खराब होने के चलते उस्मानाबाद के जिला आपूर्ति अधिकारी के लिए नई गाड़ी खरीदने को मंजूरी दी है। दूसरी ओर भाजपा ने नई गाड़ियों की खरीद को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

प्रदेश भाजपा का सरकार पर निशाना 

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि जनता के लिए सरकार की तिजोरी में पैसे नहीं हैं लेकिन मंत्रियों के लिए गाड़ी खरीदने पर बेहिसाब खर्च किया जा रहा है। इससे पहले सरकार ने मंगलवार को सरकारी वाहन खरीदने के लिए मूल्य सीमा नीति तय की थी। नई नीति के अनुसार राज्य के कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, मुख्य सचिव और सचिवों को 20 लाख रुपए से कम की गाड़ी खरीदने की अनुमति होगी। जबकि राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के लिए गाड़ी की कीमत की कोई सीमा नहीं रखी गई है। 
 

Created On :   29 July 2020 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story