राज्य चुनाव आयोग से बीजेपी ने कहा - सभी सीटों के चुनाव हो रद्द

BJP told the State Election Commission - elections of all the seats should be canceled
राज्य चुनाव आयोग से बीजेपी ने कहा - सभी सीटों के चुनाव हो रद्द
ओबीसी आरक्षण रद्द राज्य चुनाव आयोग से बीजेपी ने कहा - सभी सीटों के चुनाव हो रद्द

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण पर रोक के बाद राज्य चुनाव आयोग ने ओबीसी आरक्षित सीटों के चुनाव पर रोक लगाने का निर्णय लिया। इस पर प्रदेश भाजपा ने मांग की है कि सिर्फ ओबीसी नहीं बल्कि सभी सीटों पर चुनाव रोके जाए। मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने यह मांग की। पाटील ने कहा कि केवल ओबीसी सीटों पर चुनाव रोके जाने से गंभीर पेंच पैदा हो जाएगा। इस लिए राज्य चुनाव आयोग को ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण की बाबत फैसला होने तक सभी सीटों के चुनाव पर रोक लगानी चाहिए।  

पाटील ने कहा की सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण पर रोक लगाते हुए कहा था कि बाकी सीटों पर चुनाव कराए जा सकते हैं पर सर्वोच्च अदालत ने यह नहीं कहा है कि चुनाव अभी होने ही चाहिए। इस लिए राज्य चुनाव आयोग 27 प्रतिशत सीटों पर चुनाव रोक कर शेष 73 फीसदी सीटों पर चुनाव न कराए। राज्य चुनाव आयोग को पूरी चुनाव प्रक्रिया रद्द करनी चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि किसी नगर पंचायत में 17 सीटों में पांच ओबीसी आरक्षित हैं और इन पांच सीटों को छोड़ कर 12 सीटों पर चुनाव कराए जाने पर ये 12 नगरसेवक नगराध्यक्ष का चुनाव करेंगे। यानी शहर के पांच वार्ड के मतदाताओं की  नगराध्यक्ष चुनने में कोई भूमिका नहीं होगी। 

 

 

Created On :   7 Dec 2021 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story