नागपुर-अकोला सीट चुनाव में खरीद-फरोख्त से जीती भाजपा, कांग्रेस-राकांपा का आरोप

BJP won by horse-trading in Nagpur-Akola seat, allegation of Congress-NCP
नागपुर-अकोला सीट चुनाव में खरीद-फरोख्त से जीती भाजपा, कांग्रेस-राकांपा का आरोप
विधान परिषद नागपुर-अकोला सीट चुनाव में खरीद-फरोख्त से जीती भाजपा, कांग्रेस-राकांपा का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस-राकांपा ने भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में मिली जीत से भाजपा इस भ्रम में न रहे कि जनता उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर व अकोला के चुनाव में हार्स ट्रेडिंग हुई है। पैसे देकर मतदाताओं को खरीदा गया। मलिक ने कहा कि राज्यसभा चुनाव की तरह इस चुनाव के लिए भी नियम बनाए जाए। पहले राज्यसभा चुनाव में भी पैसे लेकर क्रास वोटिंग होता था। पर अब पार्टी व्हिप के अनुसार मतदान करना अनिवार्य किया गया है। विधान परिषद चुनाव के लिए भी कानून बनाने की जरुरत है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में हार्स ट्रेडिंग कर भाजपा ने जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के फैसले को स्वीकारते हुए हम आत्मचिंतन करेंगे। लोंढे ने कहा कि कांग्रेस के वोट में कोई फर्क नहीं पड़ा है। हमारे उम्मीदवार गरीब थे जबकि भाजपा उम्मीदवार आर्थिक रुप से अधिक सक्षम। भाजपा के पास 90 वोट ज्यादा थे इसके बावजूद उन्हें अपने नगरसेवकों को लेकर राज्य के बाहर जाना पड़ा। यह भाजपा की नैतिक पराजय है। 

आघाडी के 96 वोट फुटेः शेलार

भाजपा की जीत पर पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक आशिष शेलार ने कहा कि विधान परिषद की नागपुर व अकोला सीट पर हुए चुनाव में आघाडी (शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा) के 96 लोगों ने क्रास वोटिंग किया। उन्होंने कहा कि धुले व मुंबई में कांग्रेस ने उम्मीदवारी वापस न ली होती तो वहां भी यही हाल होता।  
 

 

Created On :   14 Dec 2021 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story