पटोले के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, एफआईआर दर्ज कराने पुलिस स्टेशनों में दिया पत्र 

BJP workers came out on the road against Patole
पटोले के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, एफआईआर दर्ज कराने पुलिस स्टेशनों में दिया पत्र 
बयान पर बवाल पटोले के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, एफआईआर दर्ज कराने पुलिस स्टेशनों में दिया पत्र 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित रूप से मारने और गाली दे सकने वाले बयान को लेकर भाजपा आक्रामक हो गई है। मंगलवार को पटोले के बयान के खिलाफ भाजपा ने मुंबई समेत राज्य के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के पदाधिकारियों और नेताओं ने पुलिस स्टेशनों में पटोले के खिलाफ शिकायत की। पटोले के बयान के खिलाफ मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। 

पटोले के खिलाफ कार्रवाई नहीं तो धरने पर बैठेंगे लोढा

भाजपा ने पटोले के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। मुंबई भाजपा अध्यक्ष लोढा ने कहा कि पटोले के खिलाफ बुधवार को सुबह 11 बजे तक कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा के पदाधिकारी चर्चगेट में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अनशन पर बैठ जाएंगे। मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि अब तक पटोले के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। पूर्व मंत्री विद्या ठाकुर व भाजपा नेता जयप्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोरेगांव में पटोले के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।   

कहां है वह गुंडाः चंद्रकात पाटील 

वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि पुलिस पटोले के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही हैं। इसलिए भाजपा पटोले के बयान के विरोध में न्यायालय जाएगी। पाटील ने कहा कि पटोले अपने बयान को लेकर फंस गए हैं। इसलिए अब वे दावा कर रहे हैं कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी नहीं बल्कि भंडारा के अपने गांव के मोदी नाम के गुंडे के बारे में बोला था। पटोले को अपने गांव के मोदी नाम के गुंडे को मीडिया के सामने लाना चाहिए। यदि पटोले ने गांव के मोदी नाम के गुंडे को मारने की बात कही है तो भी वह अपराध है। किसी को मारने की धमकी देना अपराध है। पाटील ने कहा कि पटोले अपने गांव के मोदी नाम के गुंडे को मीडिया के सामने लाते हैं तो भाजपा उसके आधार कार्ड की जांच करेगी क्योंकि वे किसी व्यक्ति को मीडिया के सामने मोदी के रूप में पेश कर सकते हैं। पाटील ने कहा कि नागपुर में भाजपा विधायक चंद्रशेखर बानकुले और मुंबई में भाजपा विधायक अतुल भातखलकर समेत पार्टी के कई नेताओं ने पुलिस से पटोले के खिलाफ एफआईआर दाखिल करने की मांग की है। लेकिन पुलिस पटोले के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाय भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर रही है। 

देश बेचने वालों के खिलाफ हम भी अदालत में जाएंगे- पटोले 

पाटील के बयान पर पटोले ने पलटवार किया है। पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को खत्म करना भाजपा का धंधा हो गया है। इसलिए मैंने कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों को भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। पटोले ने कहा कि कांग्रेस भी देश बेचने वालों के खिलाफ अदालत जाएगी। पटोले ने दावा किया कि भंडारा पुलिस ने मोदी को पकड़ लिया है। हालांकि भंडारा पुलिस ने कहा है कि किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस सवाल पर पटोले ने कहा कि पुलिस जांच में जो भी तथ्य है वह सामने आएंगे। पटोले ने कहा कि मैंने गांव के मोदी नाम के गुंडे को बंदुक से अथवा जान से मारने की बात नहीं कही थी। मैंने गांव वालों को समझाया था कि यदि वह मिलेगा तो मैं उसे मारूंगा। इसका मतलब जाने से मारना नहीं है। पटोले ने कहा कि भाजपा के कई विधायक और सांसद कोरोना संक्रमित हैं लेकिन वह मेरे खिलाफ आंदोलन कर  रहे हैं। ये लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। फिर यह भाजपा के विधायक और सांसद मोदी भक्त कैसे हुए ?

नहीं मिल रहा ‘मोदी’ का नाम का गुंडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बात कहने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी सफाई में कहा है कि भंडारा जिले के ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने जिस ‘मोदी’ का उल्लेख किया, वह प्रधानमंत्री ना होकर एक स्थानीय गुंडा है। पर भंडारा में ऐसे किसी गुंडे के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी जिसका सरनेम मोदी हो। इस बीच पटोले ने मंगलवार को दावा किया कि भंडारा पुलिस ने मोदी नाम के गुंडे को गिरफ्तार कर लिया है पर भंडारा पुलिस ने ऐसे किसी भी  व्यक्ति की गिरफ्तारी से इंकार किया है। जबकि भाजपा नेताओं ने पटोले के दावे पर संदेह जताते हुए मोदी नाम के गुंडे का पूरा नाम और उसकी तस्वीर जारी करने की मांग की है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष माधव भंडारी ने कहा कि नाना पटोले गांव के गुंडे की फोटो और पूरी जानकारी सामने लाए। 

Created On :   19 Jan 2022 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story