- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तिवारी पिटाई मामले में भाजपा का...
तिवारी पिटाई मामले में भाजपा का प्रदर्शन, शिवसेना नेताओं के खिलाफ एफआईआर की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले हीरामणि तिवारी की पिटाई और मुंडन करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए भाजपा ने बुधवार को भी प्रदर्शन जारी रखा। पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया और भाजपा विधायक तमिल सेलवन भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वडाला टीटी पुलिस स्टेशन के बाहर बुधवार देर रात तक धरने पर बैठे रहे। सेलवन ने कहा कि जब तक पुलिस तिवारी की पिटाई करने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार नहीं करती तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे।
इस मामले में पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले तिवारी पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था लेकिन तिवारी की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस ने सिर्फ असंज्ञेय अपराध (एनसी) का मामला दर्ज किया। अब भाजपा ने इस मामले में आक्रामक रुख अपना लिया है। भाजपा इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रही है। मंगलवार को भाजपा नेताओं ने मामले में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वडाला टीटी पुलिस स्टेशन के बाहर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे भाजपा नेताओं का दावा है कि तिवारी पर हमले के बाद शहर में रहने वाले उत्तर भारतीयों में डर का माहौल है इसलिए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई बेहद जरूरी है।
Created On :   25 Dec 2019 7:56 PM IST