भाजपा के नरेंद्र पाटील को बनाया जाएगा अण्णासाहब पाटील महामंडल का अध्यक्ष

BJPs Narendra Patil will be made the president of Annasaheb Patil Mahamandal
भाजपा के नरेंद्र पाटील को बनाया जाएगा अण्णासाहब पाटील महामंडल का अध्यक्ष
शिंदे ने की घोषणा   भाजपा के नरेंद्र पाटील को बनाया जाएगा अण्णासाहब पाटील महामंडल का अध्यक्ष

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल का अध्यक्ष नरेंद्र पाटील को बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा की है। भाजपा नेता नरेंद्र पूर्व की फडणवीस सरकार में भी इस महामंडल का अध्यक्ष रह चुके हैं। रविवार को दिवंगत विधायक अण्णासाहब पाटील की जयंती के अवसर पर नई मुंबई के तुर्भे स्थित एपीएमसी मार्केट परिसर में माथाडी कामगार सम्मेलन आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता नरेंद्र को अण्णासाहब पाटील महामंडल का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। महामंडल के जरिए मराठा समाज के नौजवानों को उद्यम के लिए बैंकों के माध्यम से कर्ज उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्यक्रम में  उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में अण्णासाहब पाटील महामंडल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नरेंद्र को सौंपी गई थी। इसके बाद नरेंद्र ने हर जिले का दौरा करके 50 हजार मराठा समाज के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री से नरेंद्र को दोबारा अण्णासाहब पाटील महामंडल का अध्यक्ष बनाने का आग्रह किया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पाटील को फिर से महामंडल का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। इससे पहले पूर्व की फडणवीस सरकार के दौरान नरेंद्र ने राकांपा छोड़कर भाजपा में प्रवेश किया था। जिसके बाद तत्कालीन फडणवीस में 31 अगस्त 2018 को नरेंद्र को अण्णासाहब पाटील महामंडल का अध्यक्ष बनाया गया था। फिर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र ने शिवसेना के टिकट पर सातारा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। भाजपा-शिवसेना के बीच गठबंधन में सातारा सीट शिवसेना के पास चली गई थी। इस कारण नरेंद्र शिवसेना में शामिल हुए थे। लेकिन बाद में राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार बनने के बाद पाटील को अण्णासाहब पाटील महामंडल के अध्यक्ष पद बर्खास्त कर दिया गया था। इससे नाराज पाटील ने 23 मार्च 2021 को शिवसेना छोड़ने की घोषणा की थी। जिसके बाद वे भाजपा में दोबारा शामिल हो गए। 

Created On :   25 Sept 2022 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story