शिवसेना सांसद के बयान के बहाने उद्धव पर भाजपा का कटाक्ष

BJPs sarcasm on Uddhav on the pretext of Shiv Sena MPs statement
शिवसेना सांसद के बयान के बहाने उद्धव पर भाजपा का कटाक्ष
बयानों की सियासत शिवसेना सांसद के बयान के बहाने उद्धव पर भाजपा का कटाक्ष

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद गजानन किर्तीकर द्वारा अपनी ही सरकार की आलोचना किए जाने के बाद भाजपा नेताओं को कटाक्ष करने का मौका मिल गया है। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे को भाजपा की आलोचना से पहले अपनी पार्टी नेताओं को संभालने की जरुरत है। भातखलकर ने सोमवार को कहा कि उद्धव जी के नेता ही उन्हें महत्व देने को तैयार नहीं हैं। गौरतलब है कि मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना सांसद किर्तीकर ने कहा हम भले ही राज्य की आघाडी  सरकार को ठाकरे सरकार कहा जाता है पर वास्तव में यह इसका लाभ कौन लेता है, पवार सरकार है। निधि बंटवारे में राकांपा के ज्यादा हिस्सा आने की खबरों को लेकर शिवसेना सांसद ने रत्नागिरी में एक कार्यक्रम दौरान यह बात कही। किर्तीकर ने कहा कि दरअसल ठाकरे सरकार का असली लाभ 'पवार सरकार' को मिल रहा है। शिवसेना सांसद के इस बयान पर भाजपा विधायक भातखलकर ने कहा कि पहले एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने शिवसेन की इज्जत तार-तार की अब उनकी पार्टी के सांसद किर्तीकर ने आईना दिखाया है।  


 

Created On :   21 March 2022 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story