- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा...
स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, बावनकुले करेंगे उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। यह प्रशिक्षण शिविर 7 से 9 अक्टूबर के बीच भायंदर स्थित रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी में होगा। मुंबई सहित राज्य भर में होने वाले स्थानीय निकायों के चुनावों के मद्देनजर शिविर का आयोजन अहम माना जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे। जबकि इस शिविर का समापन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भाषण से होगा।
तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद और मंत्री मौजूद रहेंगे। प्रदेश भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता अलग-अलग सत्रों में संगठन को मजबूत करने, मतदाताओं से सीधे जुड़ने, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने सहित अन्य विषयों पर मार्गदर्शन करेंगे।
Created On :   6 Oct 2022 9:16 PM IST