परमिट में व्हाइटनर लगाकर की जा रही थी अंग्रेजी-देशी शराब की ब्लैक डीलिंग - आबकारी के तहत मामला दर्ज कर शराब व ट्रक को किया जब्त

Black dealing of English-country liquor was being done by applying whitener in the permit - case registered
परमिट में व्हाइटनर लगाकर की जा रही थी अंग्रेजी-देशी शराब की ब्लैक डीलिंग - आबकारी के तहत मामला दर्ज कर शराब व ट्रक को किया जब्त
परमिट में व्हाइटनर लगाकर की जा रही थी अंग्रेजी-देशी शराब की ब्लैक डीलिंग - आबकारी के तहत मामला दर्ज कर शराब व ट्रक को किया जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र स्थित खजरी खिरिया बायपास पर बुधवार की देर रात क्राइम ब्रांच द्वारा 13 सौ पेटी शराब भरकर शहडोल जा रहा ट्रक पकड़ा गया था। इस मामले में परिवहन संबंधी दस्तावेजों की जाँच करने पर पता चला कि 13 सौ पेटी शराब परिवहन का परमिट जारी किया गया था, लेकिन ट्रक में दस पेटी शराब अधिक होने व परिमट में व्हाइटनर लगा होने पर  परमिट शर्तों के उल्लंघन का मामला उजागर हुआ, इस आधार पर पूरी शराब को अवैध मानकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब की कुल कीमत 85 लाख बताई जा रही है।  इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर खजरी खिरिया बायपास पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 0155 को रोका गया। ट्रक में लोड शराब के परिवहन के संबंध में ट्रक चालक कटनी निवासी अश्विनी शर्मा, परिचालक रामरतन राय  से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने शराब शहडोल ले जाना बताया था। उनके द्वारा जो दस्तावेज दिखाए गए उसके मुताबिक उक्त शराब ग्रेट गैलन वेन्चर्स लिमिटेड शहजवाया लेवाड चौकी जिला धार से शहडोल शासकीय वेयर हाउस ले जाई जा रही थी। ट्रक चालक द्वारा पेश किए गए परमिट में 13 सौ पेटी शराब का परिवहन होने का उल्लेख था, लेकिन ट्रक में 1310 पेटी शराब भरी हुई थी जो कि अनुज्ञा शर्तों के उल्लंघन को उजागर करता है साथ ही परमिट में व्हाटनर लगा हुआ था, जिससे मामला संदिग्ध नजर आने पर ट्रक जब्त कर थाने लाया गया था। जाँच के दौरान कुल शराब 65379 पाव अंग्रेजी व 158 पाव देशी शराब जब्त की गई। जाँच उपरांत पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 

Created On :   11 Jun 2021 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story