ब्लैक फंगल इंफेक्शन ; ये भी चुनौती - 700 इंजेक्शन की डिमांड, मिले मात्र  210

Black fungal infection; This challenge too - demand for 700 injections, only 210 available
ब्लैक फंगल इंफेक्शन ; ये भी चुनौती - 700 इंजेक्शन की डिमांड, मिले मात्र  210
ब्लैक फंगल इंफेक्शन ; ये भी चुनौती - 700 इंजेक्शन की डिमांड, मिले मात्र  210

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  ब्लैक फंगल इंफेक्शन के मरीज जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, इनके इलाज में उपयोग किए जाने वाले इंजेक्शन्स की डिमांड भी बढ़ रही है। वर्तमान में जबलपुर में ब्लैक फंगस के 150 मरीज हैं, इनमें 120 मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, वहीं अन्य 34 मरीजों का उपयोग निजी अस्पतालों में चल रहा है। मरीजों को लगने वाले इंजेक्शन्स की किल्लत बरकरार है। कई बार मरीज को एक ही दिन में 1 से अधिक इंजेक्शन्स की जरूरत होती है, उपलब्धता न होने के कारण बमुश्किल 1 इंजेक्शन प्रतिदिन लग पा रहा है। मरीजों के परिजन पर्चा लेकर भटक रहे हैं, लेकिन निराशा ही हाथ लग रही है। शहर में प्रतिदिन 600 से 700 इंजेक्शन्स की डिमांड है, लेकिन बुधवार को मेडिकल को महज 150 व निजी अस्पतालों को 60 इंजेक्शन मिले। मेडिकल कॉलेज में प्रशासन द्वारा इंजेक्शन्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं, वहीं निजी अस्पतालों में डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से प्रशासन की निगरानी में इंजेक्शन पहुँचाए जा रहे हैं। मेडिकल में अब तक 45 ऑपरेशन्स हो चुके हैं।
मेडिकल कॉलेज को मिले 150 इंजेक्शन्स
बुधवार को मेडिकल कॉलेज के लिए 150 इंजेक्शन्स पहुँचे हैं। इन्हें विमान के माध्यम से जबलपुर भेजा गया। मेडिकल कॉलेज में 116 मरीज इलाजरत हैं। मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।
निजी अस्पतालों को 60 इंजेक्शन्स मिले 6 प्रशासन की निगरानी में निजी अस्पतालों को 60 इंजेक्शन्स बुधवार को दिए गए। एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि इंजेक्शन्स की सप्लाई बढ़ाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से इंजेक्शन्स सप्लाई करने वाली कंपनी से बात हुई है, जिसके बाद सोमवार तक 1000 से 1500 इंजेक्शन्स पहुँच सकते हैं।  
जबलपुर में प्रयास, ग्वालियर में मिली मदद - ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस से पीडि़त अपने पिता के इलाज के लिए इंजेक्शन्स उपलब्ध कराने बेटी रेनु ने वीडियो के माध्यम से जनप्रतिनिधियों समेत सभी से गुहार लगाई थी। वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर में बीजेपी के केंट विधानसभा के वॉट्सएप ग्रुप में भी पहुँचा, जिसके बाद ग्रुप के सदस्य रिंकु शर्मा ने वीडियो राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तक एवं ग्वालियर कलेक्टर को पहुँचाया। जिसके बाद बाद ब्लैक फंगस से पीडि़त मरीज को मदद उपलब्ध हो सकी।
 

Created On :   27 May 2021 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story