- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ब्रेन सर्जरी करके निकाला जा रहा है...
ब्रेन सर्जरी करके निकाला जा रहा है ब्लैक फंगस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के बेहद गंभीर मरीजों की ब्रेन सर्जरी कर फंगस को बाहर निकाला जा रहा है। ईएनटी विभाग में अब तक 124 ऑपरेशन किए जा चुके हैं, इनमें 11 ऑपरेशन न्यूरो सर्जरी विभाग ने किए हैं। इन 11 मरीजों के दिमाग तक फंगस पहुँच गया था। 3 सर्जरी ऐसी भी हुई हैं जो ईएनटी और न्यूरो विभाग ने मिलकर की हैं। वार्ड प्रभारी डॉ. सचदेवा ने बताया कि फिलहाल 116 मरीज उपचार करा रहे हैं, इनमें अधिकतर ऐसे हैं जिनकी सर्जरी हो चुकी है, लेकिन इंजेक्शन लग रहे हैं, इसलिए अभी भर्ती हैं। मरीजों को फिलहाल ब्लैक फंगस के लिपिड सॉल्यूऐबल इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि लिपिड सॉल्यूऐबल इंजेक्शन, एफीटिरिसिन बी के मुकाबले कम कीमत का है। यह करीब 1500 रुपये का इंजेक्शन है। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सहमति के बाद इन्हें दिया जा रहा है।
Created On :   23 Jun 2021 4:01 PM IST