ब्लैक फंगस - 5 दिन से इंजेक्शन नहीं, मेडिकल कॉलेज में हंगामा

Black fungus - no injection since 5 days, uproar in medical college
ब्लैक फंगस - 5 दिन से इंजेक्शन नहीं, मेडिकल कॉलेज में हंगामा
ब्लैक फंगस - 5 दिन से इंजेक्शन नहीं, मेडिकल कॉलेज में हंगामा

टेबलेट्स का भी टोटा, अधिष्ठाता से की शिकायत, वार्ड में भर्ती हैं 70 से ज्यादा मरीज
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के म्यूकोरमाइसिस वार्ड में ब्लैक फंगस से पीडि़त मरीजों के परिजनों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। इलाज के लिए अत्यंत आवश्यक लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन और जरूरी टेबलेट्स न मिलने के चलते परिजन नाराज थे, जिसके बाद इसकी शिकायत कॉलेज के अधिष्ठाता और अधीक्षक से की गई। परिजनों का कहना था कि मरीजों के लिए जरूरी इंजेक्शन की कमी लगातार बनी हुई है और पिछले 5 दिनों से तो एक भी इंजेक्शन किसी भी मरीज को नहीं लगा है। सर्जरी होने के बाद संख्या में मरीजों को एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की जरूरत है और इंजेक्शन न मिलने पर मर्ज फिर बढऩे का खतरा दिख रहा है। प्रबंधन द्वारा इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिए जाने पर परिजन शांत हुए। बता दें कि कॉलेज के ब्लैक फंगस वार्ड में लगभग 73 मरीज भर्ती हैं, इनमें से कई मरीजों की सर्जरी हो चुकी है। 
बढ़ती जा रही बीमारी 
 परिजनों का कहना था कि डॉक्टर्स के अनुसार ऑपरेशन होने बाद मरीज को लगातार इंजेक्शन की जरूरत होती है, लेकिन पिछले 5 दिनों से इंजेक्शन नहीं मिला है।  शिकायत लेकर पहुँचे हीरेंद्र सिंह, मुक्ति चौकसे, विमला लोधी आदि ने बताया कि लोग 3-3 महीने से यहाँ भर्ती हैं। बाजार में इंजेक्शन बहुत महँगा है और आसानी से उपलब्ध भी नहीं है। 
और भी समस्याएँ
परिजनों ने बताया कि वार्ड नं. 6 में भर्ती मरीजों को शुगर की जाँच के लिए स्वयं का ग्लूकोमीटर उपयोग करना पड़ रहा है, जबकि यह सुविधा अस्पताल की ओर से उपलब्ध होनी चाहिए। इसके अलावा वार्ड नं. 4 में पानी न मिलने की शिकायत भी मरीजों के परिजनों ने की। 
शाम को पहुँचे इंजेक्शन
जानकारी के अनुसार शाम को पाँच सौ  इंजेक्शन की खेप मेडिकल कॉलेज पहुँची है, जिसके बाद मरीजों को इंजेक्शन दिए गए। मरीजों के उपचार के लिए जरूरी इंजेक्शन और गोलियाँ भोपाल से भेजी जा रही थीं, लेकिन करीब एक पखवाड़े पहले बदलाव करते हुए प्रदेश सरकार की अधिकृत कंपनी से इंजेक्शन मँगाने के निर्देश अस्पताल स्तर पर जारी किए गए, जिसके बाद करीब 2500 इंजेक्शन का ऑर्डर दिया गया था। 
 

Created On :   29 July 2021 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story