एलपीजी सिलेंडर की कालाबाजारी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

Black marketing of LPG cylinder busted, accused arrested
एलपीजी सिलेंडर की कालाबाजारी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
एलपीजी सिलेंडर की कालाबाजारी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। भोले-भाले ग्रामीणों के नाम पर गैस एजेंसियों से कनेक्शन लेकर एलपीजी सिलेंडर की कालाबाजारी के खेल का खुलासा करते हुए कोलगवां पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि माधवगढ़ निवासी अनिल गुप्ता पुत्र रामसजीवन गुप्ता 38 वर्ष के विरूद्ध   गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी, जिसकी तफ्तीश के दौरान पुख्ता प्रमाण मिलने पर शुक्रवार सुबह उसके घर पर दबिश दी गई तो अलग-अलग कम्पनियों के 3 भरे और 10 खाली सिलेंडर रखे मिले। इस संबंध में जब आरोपी अनिल से सिलेंडर के भंडारण और विक्रय के कागजात  मांगे गए तो वह गोलमोल जवाब देकर बचने की कोशिश करने लगा। ऐसे में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने फर्जीवाड़ा करना स्वीकार कर लिया, लिहाजा आरोपी को गिरफ्तार कर पीसी एक्ट की धारा 3/7 के तहत कायमी की गई। इस कार्रवाई में एसआई आशीष धुर्वे, प्रधान आरक्षक शशिकांत पयासी, आरक्षक शशिकांत पयासी, रमाकांत तिवारी, अमित त्रिपाठी, राजीव पटेल और सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी शामिल थे।
जांच में खुलेंगे कारनामे
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सिलेंडरों के अलावा एक दर्जन से ज्यादा कॉपियां और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनके संबंध में गैस एजेंसियों से जानकारी मांगी जाएगी। अनिल के साथ कुछ और लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं। जांच में साक्ष्य मिलने पर इन पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भोले-भाले लोगों से कागजों में हस्ताक्षर लेकर उनके नाम से सिलेंडर खरीदे और चाय-नाश्ते और खाने के होटलों में सप्लाई कर मोटी कमाई की है।
 

Created On :   27 Feb 2021 12:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story