राशन दुकानों से न हो कालाबाजारी - कलेक्टर ने बैठक में दुकानों से वितरित राशन और स्टॉक की एक साल की रिपोर्ट माँगी

Black marketing should not be done from ration shops - Collector asked for reports from shops in the meeting
राशन दुकानों से न हो कालाबाजारी - कलेक्टर ने बैठक में दुकानों से वितरित राशन और स्टॉक की एक साल की रिपोर्ट माँगी
राशन दुकानों से न हो कालाबाजारी - कलेक्टर ने बैठक में दुकानों से वितरित राशन और स्टॉक की एक साल की रिपोर्ट माँगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण की जाँच के लिए जाँच दल गठित किए जाएँ तथा नागरिक आपूर्ति निगम से आवंटित खाद्यान्न, उचित मूल्य दुकान को प्राप्त हुए खाद्यान्न की मात्रा तथा उपभोक्ताओं को वितरित किये गये खाद्यान्न का पिछले एक साल का ब्यौरा भी बैठक में माँगा गया।  कलेक्टर ने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न के वितरण में गड़बड़ी करने वालों अथवा गरीबों के हक के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग में अधिकारियों को राशन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्रता पर्चीधारी परिवार खाद्यान्न से वंचित न हो। उन्होंने सीएम हैल्पलाइन से खाद्य विभाग एवं उपार्जन से जुड़ी शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश बाथम, डिप्टी कलेक्टर कलावती ब्यारे तथा खाद्य विभाग, कृषि विभाग, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, सहकारिता एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी मौजूद थे।

Created On :   30 Jan 2021 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story