रात के अंधेरे में चल रहा था रेत का काला खेल, जेसीबी व एक टैक्टर जब्त

Black sand game was going on in the dark of night, JCB and a tactor seized
रात के अंधेरे में चल रहा था रेत का काला खेल, जेसीबी व एक टैक्टर जब्त
रात के अंधेरे में चल रहा था रेत का काला खेल, जेसीबी व एक टैक्टर जब्त



डिजिटल डेस्क जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत रात के अंधेरे में रेत का काला खेल लंबे समय से चल रहा है। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कैमोरी में हिरन नदी के कसारघाट में जेसीबी मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छापा मारकर जेसीबी एवं टैक्टर को जब्त किया है, जबकि चालक व रेत माफिया के गुर्गे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।  
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि 11 जून की  रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कैमोरी  हिरन नदी कसारघाट में रेत का अवैध उत्खन्न हो रहा है।  सूचना पर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर दबिश दी गई। कैमोरी कसार घाट से बाहर की ओर निकलने वाले रास्ते में नीले रंग का ट्रैक्टर पावर ट्रेक कम्पनी का जिसमें रेत भरी हुयी थी खड़ा मिला। ट्रैक्टर चालक विक्की उर्फ विक्रम यादव निवासी देवरी का ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया। आसपास सर्चिंग की गयी, तो कसार घाट से लगे नाले में एक जे.सी.बी. मशीन छिपाकर खडी हुई मिली।  जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर पावर ट्रेक कम्पनी को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 379 भादवि एवं धारा 53 म.प्र. खनिज गौड़ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये  टैक्टर एवं जेसीबी चालक की तलाश जारी है।

Created On :   11 Jun 2020 4:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story