अनियमितता बरतने वाली समितियों को करो ब्लैक लिस्टेड

Blacklisted committees that do irregularities
अनियमितता बरतने वाली समितियों को करो ब्लैक लिस्टेड
अनियमितता बरतने वाली समितियों को करो ब्लैक लिस्टेड

किसान कल्याण मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
किसानों को खरीदी के दौरान कहीं भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। गेहूँ के साथ ही इस बार चना, मसूर और सरसों की खरीदी भी 15 मार्च से शुरू कराई जाएगी। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिफाल्टर और अनियमितता बरतने वाली समितियों को ब्लैक लिस्ट में डालकर उपार्जन कार्य से दूर रखा जाए। समितियों की गड़बडिय़ों के कारण अगर किसानों को नुकसान होता है तो ऐसी समितियों और उनके कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाए। गेहूँ के उपार्जन कार्य में ज्यादा से ज्यादा महिला स्व-सहायता समूहों को जोडऩे की बात भी उन्होंने कही। इसके साथ ही खरीदी केन्द्रों पर तुलाई और ढुलाई के नाम पर किसानों से पैसे लेने की शिकायतों पर भी तुरंत कार्रवाई करने की हिदायत अधिकारियों को दी।
नहरों के आखिरी छोर तक पहुँचे पानी 
 प्रभारी मंत्री ने बरगी बांध की नहरों के आखिरी छोर तक खेतों को पानी पहुँचाने के निर्देश नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने नहरों के रख-रखाव और मरम्मत में हुए कार्यों की जानकारी भी अधिकारियों से माँगी। 
शहर विकास को लेकर कमिश्नर करें बैठक 
 प्रभारी मंत्री ने बैठक में नगर निगम कमिश्नर को भी जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेकर क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार निर्माण एवं विकास कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर से कहा कि तारीखें तय कर जनप्रतिनिधियों के साथ नियमित रूप से बैठक करें ।
अवैध परिवहन पर लगे रोक 
अवैध परिवहन के मामले में वाहन चालक पर नहीं वाहन स्वामी पर करें प्रकरण दर्ज प्रभारी मंत्री ने कहा नर्मदा नदी के भीतर से रेत निकालने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। नर्मदा के भीतर से रेत निकालने वाली मशीनों को जब्त किया जाए और राजसात करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने नर्मदा नदी से रेत निकालने वाली मशीनों के साथ-साथ रेत के परिवहन में लगे वाहनों को भी जब्त करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक अजय विश्नोई,  इंदू तिवारी, अशोक रोहाणी, संजय यादव व जीएस ठाकुर, रानू तिवारी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा मौजूद थे।
 

Created On :   16 Feb 2021 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story