व्यापारी का वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल , जेल पहुंचे दो आरोपी

Blackmail to the businessman after making a video in satna
व्यापारी का वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल , जेल पहुंचे दो आरोपी
व्यापारी का वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल , जेल पहुंचे दो आरोपी

डिजिटल डेस्क डिजिटल सतना। रिवाल्वर अड़ाकर युवती के साथ अवैध संबंध रखने का बयान रिकार्ड कर कपड़ा व्यापारी को ब्लैकमेल कर रहे दो युवक अंतत: सलाखों के पीछे पहुंच गए जबकि तीसरे की तलाश चल रही है। यह सनसनीखेज मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया जहां चांदनी टॉकीज के पास कपड़े की दुकान चलाने वाले रवि रामरायका के पास बीते 3 सितम्बर को रात करीब 9 बजे एक लड़की समेत 4 लोग पहुंचे जिनमें से 2 युवकों ने दुकान में घुसते ही रिवाल्वर अड़ाकर व्यापारी को यह बयान देेने के लिए मजबूर कर दिया कि युवती के साथ उसके अवैध संबंध हैं। इस दौरान तीसरे युवक ने मोबाइल पर रिकार्डिंग कर ली, जिसका वायरल करने की धमकी देते हुए तीनों युवक व्यापारी से 50 हजार रूपए मांगने लगे। तब बदनामी के डर से रवि ने 20 हजार देकर शेष रकम बाद में पहुंचा देने का वादा कर पीछा छुड़ा लिया।
थाने में की शिकायत, सौंपी वीडियो रिकार्डिंग
लेकिन जब अगले दिन तीनों युवक 30 हजार रूपए लेने दुकान पर पहुंचे तो रवि को आभास हो गया कि ब्लैकमेलिंग का खेल मंहगा पड़ सकता है, लिहाजा अगले दिन रूपए देने की बात कहकर युवकों को टरका दिया और सीधे कोतवाली पहुंच गया जहां टीआई डॉ. राघवेन्द्र  द्विवेदी को आपबीती सुनाते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग सौंप दी। आरोपियों को पुलिस में रिपोर्ट किए जाने की भनक लग गई और वे शहर छोड़कर भाग
खड़े हुए । एक माह बाद जैसे ही आरोपी वापस आए उन्हें दबोच लिया गया ।
सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग की पड़ताल कर टीआई ने आरोपी रचित उर्फ सिंटू श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय रमेश 24 वर्ष निवासी पुराना पावर हाउस, रिंकू उर्फ प्रकाश गुप्ता निवासी गांधी चौक व अनुपम जैन उर्फ पप्पू पुत्र स्वर्गीय फूलचन्द्र निवासी गांधी चौक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 571/17 धारा 452, 294, 323, 342, 386, 506, 34 आईपीसी पंजीबद्ध कर लिया। साथ ही मातहत अमले को आरोपियों  की धरपकड़ के निर्देश दे दिए।
दो पकड़ में आए
किसी तरह तीनों को मुकदमा दर्ज होने की भनक लग गई। लिहाजा शहर छोड़कर अज्ञात स्थान पर छिप गए थे लगभग एक माह तक फरारी काटने के बाद हाल ही में जब वापस लौटे तो मुखबिरों ने पुलिस टीम को खबर दे दी, जिस पर शनिवार देर रात को घरों में रचित व अनुपम को दबोच लिया गया जिन्हें रविवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया वहीं तीसरा आरोपी प्रकाश अब भी पकड़ से बाहर चल रहा है।

 

Created On :   9 Oct 2017 5:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story