तिलवारा स्थित होटल में पार्टी कर 8 लाख हड़पने का मामला

Blackmailing - Another fake journalist reached behind the bars
तिलवारा स्थित होटल में पार्टी कर 8 लाख हड़पने का मामला
ब्लेकमेलिंग -सलाखों के पीछे पहुँचा एक और फर्जी पत्रकार तिलवारा स्थित होटल में पार्टी कर 8 लाख हड़पने का मामला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र के घाना स्थित एक होटल में शादी की पार्टी करने के बाद होटल का बिल 8 लाख हड़पने और ब्लैकमेलिंग के अंदाज में  5 लाख की डिमांड करने वाले फर्जी पत्रकार गिरोह के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका नाम आशीष अग्रवाल बताया गया है, जो साकेत नगर का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार होटल संचालक मेगनाथ गौतम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करमेता निवासी आरोपी अमन चौबे नामक युवक ने जुलाई माह में शादी के लिए होटल में बुकिंग की थी। आयोजन का बिल करीब 16 लाख 37 हजार हुआ था। इसमें 8 लाख एडवांस जमा कराए गये थे। पार्टी के दौरान जमकर हंगामा किए जाने और होटल कर्मियों से अभद्रता कर मारपीट भी की गयी थी। इसके बाद अमन चौबे और उसके साथियों ने खुद को टीवी पत्रकार बताते हुए होटल को बदनाम करने की धमकी दी थी और बिल के बाकी बचे 8 लाख रुपये हड़पकर 5 लाख की माँग कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने ब्लैकमेलर गैंग के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने अमन चौबे निवासी करमेता, तुलसीराज अवस्थी तेवर व कपिल दुबे गढ़ा को गिरफ्तार किया था। कपिल दुबे से पूछताछ कर पुलिस ने उसकी गैंग के एक और आरोपी आशीष अग्रवाल साकेत नगर, कोतवाली को सोमवार को गिरफ्तार किया है।
महिला से वसूली - 3 और आरोपी बढ़े
फर्जी पत्रकार गिरोह के खिलाफ अब तक विभिन्न थानों में कुल 8 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 13 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है वहीं 10 आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। उधर ग्वारीघाट क्षेत्र में महिला को ब्लैकमेल कर 1 लाख की माँग करने के मामले में जेपी सिंह व संतोष जैन आदि से पूछताछ के बाद मामले में 3 और आरोपियों अर्पित ठाकुर, विकास सराफ और दीपक मिश्रा के नाम जोड़े गये हैं। पुलिस बारिकी से मामले की छानबीन कर रही है।
 

Created On :   10 Aug 2021 8:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story