- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को कर रहा...
फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को कर रहा था ब्लैकमेल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर सनकी युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा था। युवती द्वारा उसकी बात नहीं मानने पर उसने वीडियो चैट के दौरान रिकॉर्ड की गई युवती की अश्लील फोटो व वीडियो परिजनों को भेज दी थी। प्रताडऩा से तंग आकर युवती द्वारा आत्महत्या की कोशिश की गई थी। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने पतासाजी कर आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने परिजनों के साथ पहुँचकर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ समय पूर्व फेसबुक पर उसकी पहचान सादाब उर्फ मो. फैजल नामक युवक से हुई थी। उसके बाद दोनों के बीच फेसबुक पर वीडियो चैटिंग होने लगी और उसने झाँसा देकर युवती की अश्लील फोटो व वीडियो मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिए थे। उसके बाद वह युवती को परेशान कर ब्लैकमेल करने लगा था। युवती ने विरोध किया तो सिरफिरे ने उक्त वीडियो व फोटो युवती के परिजनों को भेजी और उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा था। परेशान होकर युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे परिजनों ने बचा लिया था। उक्त शिकायत की जाँच के दौरान आरोपी के लखनऊ में होने की जानकारी लगने पर बेलबाग थाने से एक टीम लखनऊ भेजी गई जहाँ से आरोपी को गिरफ्तार कर जबलपुर लाया गया है।
Created On :   25 July 2021 10:17 PM IST