- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कंबल से कवर और टॉयलेट से टेबल गायब,...
कंबल से कवर और टॉयलेट से टेबल गायब, कमियाँ दिखीं तो फौरन किया दूर

एल्गिन अस्पताल का असेसमेंट - विशेषज्ञों ने कर्मचारियों से स्पिल मैनेजमेंट पूछा, हाथ धुलने का तरीका भी देखा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्वच्छता एवं कायाकल्प अभियान के अंतर्गत बुधवार को रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन हॉस्पिटल) का असेसमेंट हुआ। तीन असेसरों की टीम ने अस्पताल के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया और मार्किंग की। असेसमेेंट के चलते अस्पताल के सारी व्यवस्थाएँ दुरुस्त नजर आईं, वहीं कुछ कमियाँ भी रह गईं। एक वार्ड में जब टीम निरीक्षण के लिए पहुँची तो वहाँ मरीजों के कंबलों में कवर नहीं थे, वहीं एक टॉयलेट के बाहर टॉयलेट टेबल नहीं मिली। विशेषज्ञों का ध्यान जब इस ओर गया तो, फौरन ही कमियों को दूर कर दिया गया, ताकि मार्किंग में नंबर न कटें। विशेषज्ञों की टीम में जिला अस्पताल अनूपपुर से सिविल सर्जन डॉ. एससी राय और डॉ. विजय भान के साथ जिला चिकित्सालय पन्ना से डॉ. श्वेता पांडे शामिल रहीं।
मिलती है रैंकिंग
टीम का वेलकम अधीक्षक डॉ. आरके खरे, आरएमओ डॉ. संजय मिश्रा ने किया, वहीं असेसमेंट के दौरान रीजनल डायरेक्टर वायएस ठाकुर, सीएचएमओ डॉ. रत्नेश कुरारिया, सिविल सर्जन विक्टोरिया डॉ. सीबी अरोरा भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कायाकल्प अवॉर्ड में सबसे ज्यादा अंक मिलने पर अस्पतालों के कायाकल्प की रैंकिंग की जाती है।
Created On :   4 Feb 2021 3:52 PM IST