- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अंधी हत्या का खुलासा - रूपये न...
अंधी हत्या का खुलासा - रूपये न देने पर बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना बरेला अतंर्गत ग्राम हिनौतिया भोई मे शिव मंदिर के पास हुई वृद्ध की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की थी । जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एक शव मिलने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी । प्रारम्भिक पूछताछ पर पता चला कि मृतक गोपाल मार्को व्हीकल फैक्ट्री से मैकेनिक के पद से लगभग 10 वर्ष पूर्व रिटायर्ड हुये थे, रिटायर्ड होने के बाद अपने पारिवारिक शंकर जी के मंदिर जो कि घर से लगभग 100 मीटर से 15 फुट की दूरी पर बने 2 कमरे के कच्चे मकान में हीं रहते हैं। परिजनों एवं आसपास रहने वाले गॉव के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की गयी।दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मृतक गोपाल मार्को का छोटा बेटा कमलेश मार्को का, पिता से पैसों की मांग को लेकर आये दिन वाद विवाद होता रहता था, कमलेश मार्को पूर्व में 6वीं वाहिनी वि.स.बल में आरक्षक के पद पर तैनात था, क्वाटर गार्ड से राईफल व कारतूस चोरी के प्रकरण में कमलेश मार्को के विरूद्ध थाना रांझी अपराध 248/2019 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध करते हुये प्रकरण में गिरफ्तारी की गयी थी जिसमें 3 माह केन्द्रीय जेल मे निरूद्ध रहा है। जमानत के पश्चात 6 वीं वाहिनी वि.स.बल में अपनी आमद दी थी, आमद के बाद गेैरहाजिर हो गया था, कमलेश मार्को को वर्ष 2021 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था, जो बर्खास्त होने के बाद ग्राम हिनौतिया में ही आकर रहने लगा, अत्याधिक शराब पीने एवं आये दिन वाद विवाद करने के कारण पत्नि छोडकर अपने मायके में जाकर रहने लगी । विवेचना के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि कमलेश मार्को अपने पिता से आये दिन रूपयों की मांग करता था, बेटे की आदत एवं हरकतों से परेशान होने के कारण पिता गाोपाल मार्को द्वारा कोई आर्थिक मदद नहीं की जाती थी, जिस कारण कमलेश अपने पिता से वाद विवाद करता था।
विवेचना के दौरान आये साक्ष्यों के आधार पर संदेही बेटे कमलेश मार्को उम्र 40 वर्ष को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो कमलेश मार्को ने पिता की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि दिनॉक 5-6-21 को सुबह 8 बजे जब उसके पिता मंदिर से घर आये थे तब उसने पिता से 50 हजार रूपये की जरूरत होना बताते हुये मांगे तो पिता ने रूपये देने से मना करते हुये गालीगलौज कर कहा कि तू किसी काम का नहीं है, इसी तरह घूमता रह, इस बात को लेकर उसके मन में काफी गुस्सा था, पैसो की जरूरत पूरी करने के लिये उसने मुन्ना मरावी की बेटी से अपनी जमीन 30 हजार रूपये में गिरवी रखने का तय किया था पर रूपये नहीं मिले थे, उसे रूपयों की सख्त आवश्यकता थी, पिता के द्वारा रूपये न देने पर उसके मन में पिता के प्रति बहुत आक्रोश था, दिनॉक 8-6- 2021 की रात लगभग 2-30 बजे पीछे के रास्ते से लुकते-छिपते जाकर मंदिर के सामने मंच पर सो रहे पिता पर चाकू से हमला कर पिता की हत्या कर दी तथा पिता के कुर्ते से 3-4 सौ रूपये एवं जनेउ में बंधी चाबी निकालकर हाथ मे लगा खून खम्बे से पोछा और कुए के पास जाकर बाल्टी के पानी से हाथ व चाकू को पानी से धोया, तथा मंदिर के पास वाले कमरे का ताला चाबी से खोलकर पेटी मे रखे 14 हजार रूपये निकालकर कमरे में ताला लगाकर वापस घर आकर सो गया था।
Created On :   28 Jun 2021 5:40 PM IST