अंधी हत्या का खुलासा: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा था पति को मौत के घाट, दोनों हत्यारे गिरफ्तार

Blind murder revealed: Wife molested husband along with lover, both murderers arrested
अंधी हत्या का खुलासा: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा था पति को मौत के घाट, दोनों हत्यारे गिरफ्तार
अंधी हत्या का खुलासा: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा था पति को मौत के घाट, दोनों हत्यारे गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत हुई अंधी हत्या का का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया है। 40 वर्षीय सोनू सिंह की हत्या उसकी  पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी पत्नी  नीतू सिंह 28 वर्ष निवासी जीआईएफ गेट नम्बर 2 के सामने रिछाई और उसके प्रेमी राजू राजभर पिता श्याम लाल राजभर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जफरपुर पोस्ट दुल्लहपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश  को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने आरोपियों के पास से   घटना में प्रयुक्त चाकू, कम्बल  एवं घटना के वक्त पहने खून लगे हुए कपड़े, मृतक का 1 मोबाइल  एवं आरोपी राजू राजभर के 2 मोबाइल बरामद किए हैं।  
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि 28-11-2020 की सुबह जीआईएफ गेट न. 2 के सामने नाले में एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को  पप्पू ठाकुर उम्र 47 वर्ष निवासी कमला भण्डार के पास अधारताल ने सूचना दी थी कि सोनू सिंह ठाकुर अपनी पत्नी नीतू सिंह ठाकुर से दिनंाक 27-11-2020 की रात्रि 10-30 बजे घूमने जा रहा हूँ कहकर निकला था जो घर वापस नहीं आया। सुबह लगभग 7-30 बजे उसे पता चला कि सोनू ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी जीआईएफ गेट नम्बर 2 के सामने अखाड़ा मोहल्ला रिछाई का शव जीआईएफ गेट नम्बर 2 के सामने नाले में पड़ा हुआ है यह पता चलने पर उसने जाकर देखा तो सोनू सिंह का शव नाले में औंधा पड़ा दिख रहा है। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफएसएल टीम की उपस्थिति   घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौेरान नाले की दीवाल में खून के दाग लगे हुये मिले, शव को नाले से निकलवाकर शव का निरीक्षण किया गया मृतक सोनू सिंह की गर्दन में दोनों तरफ तेज धारदार हथियार के घाव थे एवं वायें हाथ की कलाई में गहरा कटा हुआ था तथा आसपास खून फैला था।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  घर पर खून के दाग-धब्बे होना पाये जाने पर प्रथम दृष्टया मृतक की पत्नी नीतू सिंह पर शंका उत्पन्न होने पर श्रीमति नीतू सिंह से कड़ाई से पूछताछ की गई जिसने सघन पूछताछ पर बताया कि उसका उत्तर प्रदेश के राजू राजभर से फोन के जरिये सम्पर्क हुआ था। करीब एक वर्ष से मोबाईल पर बातचीत होती थी,  लगभग दो महिने पहले राजू राजभर जबलपुर रिछाई में आकर किराये के मकान मे रहने लगा था, जिसके खाने पीने की व्यवस्था वह करती थी,  दोनों शादी करना चाहते थे किन्तु  पति के कारण शादी नहीं कर पा रहे थे। पति सोनू सिंह ने उसे फोन पर बात करते देख लिया था जिस पर विवाद होने लगा था, उसके चरित्र पर संदेह करते हुये पति सोनू सिंह परिवार सहित अपने गाव हिनौता हटा दमोह जाने वाला था, यह बात उसने राजू राजभर को बतायी तथा योजना के मुताबिक अपने प्रेमी राजू राजभर को रात्रि मे अपने घर मे बुलाया, रात्रि लगभग 1:30 बजे  राजू राजभर  ने आकर दरवाजा  धीरे से  खटखटाया तो उसने तुरंत  दरवाजा  खोल दिया  दरवाजा खुलते ही राजू राजभर  जहां  सोनू सो रहा था पहुंचा और सोते समय सोनू सिहं की छाती में  बैठ गया उसने पति सोनू के पैर पकड कर दबा लिये तथा राजू राजभर ने चाकू से गर्दन में 4 बार हमला कर गर्दन रेत दी तथा बाये हाथ की कलाई की नस भी काट दी, कुछ ही देर में पति सोनू सिह के मरने के बाद सोनू के शव को एक कम्बल मे लपेट कर राजू राजभर ले गया एवं घर के पास ही स्थित नाले में फेंक दिया।
आरोपी राजू राजभर को सरगर्मी से तलाश करते हुये अभिरक्षा मे लेते हुये पत्नी नीतू सिंह एवं राजू राजभर की स्वीकारोक्ती एवं निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू, कम्बल, एवं घटना के वक्त पहने  खून लगे हुये कपडे, मृतक का 1 मोबाइल एवं आरोपी राजू राजभर के 2 मोबाईल जप्त करते हुये दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनॉक 29-11-2020 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
 उल्लेखनीय भूमिका - अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी  आरके मालवीय,  उप निरीक्षक बी. एल. धुवे,  प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक साकेत तिवारी, अविनाश सिंह, जितेन्द्र तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी, शरदधर की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है । 

Created On :   29 Nov 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story