ब्लॉक- आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन रद्द

Block – More than half a dozen trains canceled
ब्लॉक- आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन रद्द
नागपुर ब्लॉक- आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन रद्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य रेलवे नागपुर मंडल की ओर से रख-रखाव व विभिन्न विकास कार्यों के चलते शनिवार व रविवार ब्लॉक लिया गया है। इस कारण 5 से 12 मार्च तक आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां रद्द रहेंगी।

रद्द रहेंगी ये गाड़ियां

ट्रेन नंबर 01315 वर्धा-बल्लारशाह मेमु 5, 11, 12 मार्च को

ट्रेन नंबर 01316 बल्लारशाह-वर्धा मेमु 5, 11, 12 मार्च को

ट्रेन नंबर 01372 वर्धा-अमरावती मेमू, 01371 अमरावती-वर्धा मेमू, 01367 बडनेरा, नरखेड मेमू, 01368 नरखेड-बडनेरा मेमू, 01203 नागपुर-आमला मेमू, 01204 आमला-नागपुर मेमू 5, 11 व 12 मार्च को रद्द रहेगी।


 

Created On :   5 March 2023 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story