- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खून के लिए ज्यादा पैसे वसूल रहे...
खून के लिए ज्यादा पैसे वसूल रहे ब्लड बैंक, स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में उठाया मुद्दा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में निजी संस्थाओं और ट्रस्टों के माध्यम से चलाए जा रहे 72 ब्लड बैंक रक्त के लिए ज्यादा पैसे वसूलते हैं। इसमें 25 ब्लड बैंक मुंबई में है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने यह जानकारी दी। सावंत ने कहा कि अगले एक महीने में इन ब्लड बैंकों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में फैसला ले लिया जाएगा। सावंत ने कहा कि ब्लड बैंकों के खिलाफ कार्रवाई होगी अथवा उनको सख्त चेतावनी दी जाएगी। मंगलवार को प्रश्नकाल में भाजपा सदस्य भाई गिरकर ने इस संबंध में सवाल पूछा था। सावंत ने कहा कि अप्रैल से अक्टूबर 2017 के बीच अन्न और औषध प्रशासन विभाग के नियमों का पालन न करने वाले ब्लड बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जबकि 13 ब्लड बैंक का लाइसेंस अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया है।
पीएम आवास के लिए जीरो बैलेंस खाता
सावंत ने कहा कि ब्लड बैंकों द्वारा रक्त के लिए ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायत के लिए राज्य रक्त संक्रमण संस्थान के माध्यम से टोल फ्री नंबर शुरू किया जाएगा। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति लाभार्थियों का जीरो बैलेंस अकाउंट खोला जाएगा। विधान परिषद में प्रदेश के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री दादाजी भुसे ने यह आश्वासन दिया। प्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य चंद्रकांत रघुवंशी ने नंदूरबार में आवास योजना के तहत घर बनाने वाले लाभार्थियों को अनुदान न मिलने को लेकर सवाल पूछा था। इस पर भुसे ने कहा कि जिन लाभार्थियों ने घर तैयार कर लिया है। उसका निरीक्षण करके उनके बैंक खाते में अनुदान जमा करा दिया जाएगा।
आंगनवाड़ी के लिए मिलेगी दुबारा निधि
बीड़ जिले की आंगनवाड़ियों के लिए खर्च न हो पाने वाली आवंटित निधि को दोबारा दिया जाएगा। विधान परिषद में प्रदेश की महिला व बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे ने यह आश्वासन दिया। पंकजा ने कहा कि खर्च न की जा सकने वाली निधि को फिर से देने के लिए वित्त विभाग ने सहमति जताई है। प्रश्नकाल में राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य अमरसिंह पंडित ने बीड़ जिले की आंगनवाड़ी को लेकर सवाल पूछा था। पंडित ने दावा किया कि बीड़ में हजारों आंगनवाड़ी खुली जगहों पर चलाई जाती है। लेकिन सरकार ने लिखित जवाब में उत्तर दिया है कि बीड़ में एक भी आंगनवाड़ी खुले में नहीं चलाई जा रही। इस पर पंकजा ने कहा कि खुले में आंगनवाड़ी चलाने के बारे में यदि कोई सबूत दिया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   20 March 2018 6:09 PM IST